गया: शहर के जयप्रकाश नारायण अस्पताल में रविवार को कोरोना संक्रमित एक संदिग्ध महिला मरीज की मौत के बाद हड़कंप मच गया. आज ही सुबह जेपी अस्पताल में एक महिला सहित दो पुरुष संदिग्ध बीमारी की हालत में पहुंचे. यहां महिला की मौत हो गई जबकि दोनों पुरूष मरीजों को गंभीर हालत में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह तीनों मरीज मुंबई से कुछ दिनों पहले आये थे और संदिग्ध अवस्था में अपने घर में ही रह रहे थे, लेकिन जब हालत बिगड़ी तो इन्हें गया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला की मौत के बाद उसके शव को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां शव को सैनिटाइज करने के बाद विष्णुपद श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मृतक को दमा की बीमारी थी
मृतक के परिजनों का कहना है कि महिला को काफी दिनों से दमा की बीमारी थी. इधर बीच सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी थी. परिजनों ने बताया कि मुंबई से आने के बाद ये लोग खुद ही होम क्वारंटाइन में रह रहे थे, लेकिन जब स्थिति बिगड़ी तब उन्हें अस्पताल लाया गया.
अन्य मरीजों को आइसोलेट किया गया है
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए संदिग्ध कोरोना के रूप में सभी अहर्ताएं पूरी की और अन्य दो मरीजों को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है.