ETV Bharat / state

गया में एक ही परिवार के 7 लोग सहित 8 निकले कोरोना संक्रमित - corona updates in gaya

गया के टिकारी क्षेत्र में 8 कोरोना मरीज मिलने से अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया है. एक ही परिवार के 7 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि, एक 7 साल की बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

gaya
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 5:04 PM IST

गया: जिले के टिकारी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अनुमंडल अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ रही है. गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल में हुए जांच में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आपातकाल बैठक कर रोकथाम के उपाय पर चर्चा किया.

इस बैठक में अस्पताल प्रशासन ने कोरोना मरीजों की संख्या में तब्दीली को देखते हुए रोकथाम को उपाय सुझाए. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा गया है. कोरोना संक्रमित के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार है. वहीं, कोरोना संक्रमितों ने घर पर ही होम आइसोलेशन में रहने की बात कही है. जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है.

gaya
प्रशासन ने निर्देश दिए

एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित
गया के टिकारी में आठ कोरोना संक्रमितों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं. अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन भी सतर्क हो गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, आठ कोरोना संक्रमितों में से सात पुरुष है. जबकि एक 7 साल की बच्ची संक्रमित पाई गई है. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. अस्पताल प्रशासन ने कुल 241 लोगों का जांच किया था. जिनमें से 201 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया. 40 लोगों का नमूना आरटीपीसीआर से लेकर भेजा गया है.

अस्पताल प्रशासन की बैठक
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने बैठक में अस्पताल के उपाधीक्षक और अन्य चिकिस्ता कर्मियों के साथ चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल परिसर को निरंतर सैनेटाइज कराने और लोगों से मास्क पहन कर ही घरों से बाहर निकलने की बात कही गई है.

गया: जिले के टिकारी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अनुमंडल अस्पताल प्रशासन की चिंता बढ़ रही है. गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल में हुए जांच में आठ लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक वृद्धि को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने आपातकाल बैठक कर रोकथाम के उपाय पर चर्चा किया.

इस बैठक में अस्पताल प्रशासन ने कोरोना मरीजों की संख्या में तब्दीली को देखते हुए रोकथाम को उपाय सुझाए. कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा गया है. कोरोना संक्रमित के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार है. वहीं, कोरोना संक्रमितों ने घर पर ही होम आइसोलेशन में रहने की बात कही है. जिसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है.

gaya
प्रशासन ने निर्देश दिए

एक ही परिवार के सात लोग संक्रमित
गया के टिकारी में आठ कोरोना संक्रमितों में एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं. अचानक कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने से अस्पताल प्रशासन भी सतर्क हो गया है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, आठ कोरोना संक्रमितों में से सात पुरुष है. जबकि एक 7 साल की बच्ची संक्रमित पाई गई है. सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है. अस्पताल प्रशासन ने कुल 241 लोगों का जांच किया था. जिनमें से 201 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से जांच किया गया. 40 लोगों का नमूना आरटीपीसीआर से लेकर भेजा गया है.

अस्पताल प्रशासन की बैठक
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह ने बैठक में अस्पताल के उपाधीक्षक और अन्य चिकिस्ता कर्मियों के साथ चर्चा की. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल परिसर को निरंतर सैनेटाइज कराने और लोगों से मास्क पहन कर ही घरों से बाहर निकलने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.