गया: बिहार विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव के तहत टिकारी विधानसभा में छिटपुट झड़प के साथ 54.70 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसके बाद 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया. विधानसभा के टिकारी और कोंच प्रखंड के सभी 470 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया गया.
महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती
सुरक्षा कर्मियों की कड़ी निगरानी में मतदान कराया गया. मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एआरओ वेद प्रकाश के नेतृत्व में कंट्रोल रूम से निगरानी रखी जा रही थी. क्षेत्र में बनाये गये महिला मतदान केन्द्र पर महिला मतदान कर्मियों और महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी.
कड़ी निगरानी में ईवीएम सील
मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारी ने सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में ईवीएम सील कर गया स्थित व्रजगृह ले जाया गया. टिकारी विधानसभा की आरओ करिश्मा, टिकारी प्रखंड के एआरओ वेद प्रकाश, कोंच प्रखण्ड के एआरओ प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में सुरक्षा बलों की 19 कंपनियों ने बूथों की निगरानी की.
गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन
कोरोना के प्रकोप के बीच हो रहे चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने, मास्क पहनने, प्लास्टिक ग्लव्स लगाने और सैनेटाइजर का प्रयोग करने का दिशा निर्देश दिया था. वहीं आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग करनी थी. क्षेत्र के अधिकांश बूथों पर कोरोना को लेकर कोई सतर्कता नहीं देखी गई.
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आरोप
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुमन्त कुमार ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. सुमन्त ने बताया कि क्षेत्र के भोरी स्थित मतदान केंद्र संख्या 323 और 324 पर मतदान में गड़बड़ी की शिकायत पर मतदान केंद्र पहुंचे. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने विरोध करना शुरू कर दिया और वाहन पर हमला किया.
मतदाताओं ने किया हंगामा
घटना की शिकायत एसएसपी, डीएसपी और एसडीएम को दी गई. डीएसपी ने घटना स्थल पहुंच कर जानकारी ली. मतदान के मध्य क्षेत्र के जलालपुर ग्राम में मतदाताओं ने हंगामा किया. मतदाताओं के हंगामा करने पर सुरक्षा बलों ने मामूली बल प्रयोग कर मामला शांत किया. कई ग्रामीणों को हिरासत में रख कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया.
कई बूथों पर तकनीकी खराबी
कोंच प्रखंड के निघई में भी मतदाताओं ने मत प्रयोग करने से रोकने पर विरोध किया. मतदाताओं के विरोध की खबर मिलते ही सुरक्षा बलों ने मामला शांत कराया और मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया. टिकारी विधानसभा चुनाव को लेकर कई बूथों पर तकनीकी खराबी आने पर ईवीएम बदला गया और मतदान शुरू कराया गया.
वीवीपैट बदल कर मतदान
मिली जानकारी के अनुसार मतदान के पूर्व मॉक पोल के दौरान 7 बूथ संख्या क्रमशः 172, 204, 245, 267 क, 318, 321 और 335 पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट, 5 बूथ संख्या क्रमशः 177, 177 क, 217, 230 और 350 पर वीवीपैट, 1 बूथ संख्या 235 क पर बैलेट यूनिटऔर वीवीपैट और मतदान के दौरान दो बूथ संख्या क्रमशः 222 क और 317 पर ईवीएम में खराबी आने पर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट बदल कर मतदान शुरू कराया गया.
मॉडल केन्द्र का निरीक्षण
टिकारी विधानसभा के पंचानपुर स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में बनाये मॉडल केन्द्र पर व्यय प्रेक्षक ने बूथ का जायजा लिया. व्यय प्रेक्षक ने मतदान केंद्र पहुंच पीठासीन पदाधिकारी से हो रहे मतदान की प्रक्रिया का जायजा लिया. बूथ पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट से भी बूथ से संबंधित जानकारी ली.
कोविड 19 के तहत मिले दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने की बात कही. मॉडल केन्द्र का निरीक्षण कर व्यय प्रेक्षक टिकारी के अन्य मतदान केंद्र का जायजा लिया.
- टिकारी विधानसभा के कुल 3 लाख 8 हजार 598 मतदाता में से 168803 मतदाताओं ने किया मतदान.
- 54.70 फीसदी हुआ मतदान.
- क्षेत्र के भोरी, जलालपुर और निघई में हुई छिटपुट घटना.
- कांग्रेस प्रत्याशी ने भोरी मतदान केंद्र के मतदान को रद्द करने की मांग करते हुए असमाजिक तत्वों पर हमला करने का आरोप लगाया.
- 45 महिला मतदान केंद्रों पर तैनात रही महिला मतदान कर्मी और महिला सुरक्षा कर्मी.
- व्यय प्रेक्षक ने लिया मतदान केंद्र का जायजा.
- कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
- 5 बूथ पर बदले गये ईवीएम