ETV Bharat / state

गया में मिला 6वां कोरोना पॉजिटिव मरीज, मरदुआ गांव जाने वाले मुख्य मार्ग को किया गया सील

author img

By

Published : Apr 26, 2020, 10:37 PM IST

गया में कोरोना संक्रमण की खबर आते ही प्रशासनिक स्तर पर क्षेत्र में गतिविधि तेज कर दी गई. प्रशासन की ओर से युवक के गांव और क्वारेंटाइन सेंटर को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई.

मार्ग को किया गया सील
मार्ग को किया गया सील

गया: जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गये हैं. 5 दिन पहले दिल्ली से जिले के टिकारी में लौटे युवक की स्वैब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आ गया. कोरोना के संक्रमण से अब तक मुक्त रहने वाले क्षेत्र में कोरोना काखतरा बढ़ गया है.

gaya
मार्ग को किया गया सील

30 लोगों की जांच के लिए लिया गया सैपल
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता था. लॉक डाउन के बाद युवक और बिहारशरीफ के इस्माईलपुर के रहने वाले उसके साथी ने घर लौटने के लिए दिल्ली से रांची जाने वाली मालवाहक ट्रक का सहारा लिया. टिकारी निवासी युवक औरंगाबाद के शिवगंज में उतर गया. टिकारी आने की जानकारी होते ही आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सुचना अस्पताल प्रशासन को दी. सुचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने युवक को क्षेत्र के पलुहड़ स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया. गुरुवार को युवक सहित सेंटर पर रखे गये कुल 30 लोगो का स्वैब जांच के लिए सैपल लिया गया.

संक्रमण फैलने की बढ़ी आशंका
कोरोना पॉजिटिव पाये गये युवक से क्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है. युवक के परिवार में कुल 10 सदस्य हैं. युवक घर पहुचकर अपने पिता और अपने बेटे से मिला था. वहीँ, क्वारंटाइन सेंटर पर कुल 47 लोग रखे गए हैं. सेंटर पर मेडिकल की टीम, नोडल अधिकारी सहित सुरक्षाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अब प्रशासन इसकी जानकारी जुटाने में लगा है कि संक्रमित युवक कितने लोगो के सम्पर्क में आया था. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगो को एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन किया जाएगा.

सेनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू
कोरोना संक्रमण की खबर आते ही प्रशासनिक स्तर पर क्षेत्र में गतिविधि तेज कर दी गई. प्रशासन की ओर से युवक के गांव और क्वारेंटाइन सेंटर को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इसके अलावा सेंटर और गांव को सील किए जाने को लेकर अधिकारीयों ने वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता की.

गया: जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गये हैं. 5 दिन पहले दिल्ली से जिले के टिकारी में लौटे युवक की स्वैब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आ गया. कोरोना के संक्रमण से अब तक मुक्त रहने वाले क्षेत्र में कोरोना काखतरा बढ़ गया है.

gaya
मार्ग को किया गया सील

30 लोगों की जांच के लिए लिया गया सैपल
प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार युवक दिल्ली में निजी कंपनी में काम करता था. लॉक डाउन के बाद युवक और बिहारशरीफ के इस्माईलपुर के रहने वाले उसके साथी ने घर लौटने के लिए दिल्ली से रांची जाने वाली मालवाहक ट्रक का सहारा लिया. टिकारी निवासी युवक औरंगाबाद के शिवगंज में उतर गया. टिकारी आने की जानकारी होते ही आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सुचना अस्पताल प्रशासन को दी. सुचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने युवक को क्षेत्र के पलुहड़ स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया. गुरुवार को युवक सहित सेंटर पर रखे गये कुल 30 लोगो का स्वैब जांच के लिए सैपल लिया गया.

संक्रमण फैलने की बढ़ी आशंका
कोरोना पॉजिटिव पाये गये युवक से क्षेत्र में संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है. युवक के परिवार में कुल 10 सदस्य हैं. युवक घर पहुचकर अपने पिता और अपने बेटे से मिला था. वहीँ, क्वारंटाइन सेंटर पर कुल 47 लोग रखे गए हैं. सेंटर पर मेडिकल की टीम, नोडल अधिकारी सहित सुरक्षाकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है. अब प्रशासन इसकी जानकारी जुटाने में लगा है कि संक्रमित युवक कितने लोगो के सम्पर्क में आया था. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक युवक के संपर्क में आने वाले सभी लोगो को एहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन किया जाएगा.

सेनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू
कोरोना संक्रमण की खबर आते ही प्रशासनिक स्तर पर क्षेत्र में गतिविधि तेज कर दी गई. प्रशासन की ओर से युवक के गांव और क्वारेंटाइन सेंटर को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. इसके अलावा सेंटर और गांव को सील किए जाने को लेकर अधिकारीयों ने वरीय अधिकारियों के साथ वार्ता की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.