गया: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ-साथ कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिले के टिकारी में 6 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार की देर इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों को मगध मेडिकल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
लॉकडाउन के दौरान गया पहुंचे प्रवासी मजदूरों को जिले में बनाए गए 28 से अधिक क्वारंटाइन सेंटर पर रखा जा रहा है. इन क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे मजदूरों की कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. मंगलवार की देर रात इन मजदूरों में 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया. मगध मेडिकल की टीम ने सभी 6 मजदूरों को एम्बुलेंस से लाया. सभी को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया.
दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं सभी संक्रमित
वहीं, संक्रमित पाये गये सभी युवक दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं. जानकारी के अनुसार 6 में से तीन व्यक्ति मध्य प्रदेश, एक व्यक्ति तेलंगना, एक व्यक्ति हरियाणा और एक व्यक्ति झारखंड के धनबाद से लौटा था. सभी मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से टिकारी भेजा गया था. वहां उन्हें क्वारंटाइन किया गया था. सभी 6 मजदूर गया के जलालपुर, लोदीपुर, चितौखर, टेपा, बोहिया और सदोपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
'सभी लोगों की होगी जांच'
टिकारी अनुमण्डल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी मजदूरों को लौटने पर क्वारंटाइन किया गया था. मजदूर अपने घर नहीं गये थे, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम है. एहतियात के तौर पर उस क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे सभी लोगों की जांच की जाएगी. सेंटर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.