गया: राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के मौके पर शहर में विभिन्न संगठनों ने 54वां राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया. इस दौरान कई जगहों पर पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, गया के मानपुर प्रखंड स्थित सीताकुंड धार्मिक स्थल पर प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के बैनर तले समरसता भोज का आयोजन किया गया. साथ ही सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
![gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5087314_patnaaaa.jpg)
54वां राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस
कार्यक्रम के मौके पर स्थानीय सांसद विजय मांझी ने कहा कि शनिवार को 54वां राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस मनाया गया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पत्रकारों का काम काफी अहम होता है. लोकतंत्र में इनकी बहुत बड़ी सहभागिता होती है, ये बधाई के पात्र हैं. वहीं, प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद पटवा ने कहा कि गुरुवार को पत्रकारिता दिवस के साथ ही नगर निगम का 37वां स्थापना दिवस भी है. इसे लेकर पत्रकारों के साथ-साथ नगर निगम के पार्षदों, राजनीतिक एवं समाजसेवियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया है.
पत्रकारों के लिए भोज का आयोजन
शहर के विसार तालाब रोड स्थित माधुरी फाउंडेशन के कार्यालय में पत्रकारों को केक काटकर खिलाया गया. साथ ही प्रदेश बुनकर कल्याण संघ की ओर से पत्रकारों के लिए समरसता भोज सह सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद विजय मांझी शामिल हुए. साथ ही पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, प्रदेश बुनकर कल्याण संघ के कई लोग, राजनीतिक, शिक्षाविद और समाजसेवियों को इस दौरान सम्मानित भी किया गया.