गयाः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की 5 बाइक भी बरामद की गई है. वहीं दूसरी ओर पिछले महीने हुए 13 लाख 65 हजार की लूट मामले का खुलासा करने में भी सफलता हासिल की है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल रोड पर कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कुख्यात अपराधी अंकित कुमार, पुनीत तिवारी, राजीव रोशन, रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. निशानदेही पर चोरी के 5 मोटरसाइकिल, 3 चक्के, दो मोटरसाइकिल इंजन को जब्त किया गया है.
'सरोज की संलिप्तता से हुई थी लूट'
वहीं एक अन्य मामले में 30 सितम्बर को कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकारी रोड के पास सरोज कुमार से हुए 13 लाख 65 हजार रुपये की लूट का खुलासा किया. एसएसपी राजेश मिश्रा ने बताया कि आईसीआईसी बैंक टिकारी रोड पर पैसा जमा करने जा रहे सरोज से अपराधियों की ओर से पैसा छिनतई की सूचना मिली थी. इसकी छानबीन की जा रही थी. छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर छापेमारी की गई. इसमें लूट का पैसा कुंदन कुमार के घर से बरामद किया गया है. इसमें सरोज की संलिप्तता थी. मामले में सरोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कुंदन कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.