गया: बिहार के गया जिले में चोरों का आंतक जारी है. ताजा मालमा जिले के मुफस्सिल थाना (Mufassil Police Station) क्षेत्र के बुधगेरे बाजार स्थित एक जेवलर्स दुकान का है. यहां बीती रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर 20 लाख के जेवर की चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी दुकादार को गुरुवार की सुबह मिली. जिसके बाद दुकानदार ने मुफस्सिल थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.
यह भी पढ़ें - सिवान में ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट, अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली
दरअसल, जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धगेरे बाजार में उपेंद्र प्रसाद की दिव्या ज्वेलरी शॉप है. इस जेवलर्स दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर सभी गहनों को बड़े आराम चुराकर चलते बने. आसपास किसी को इस घटना की भनक तक नहीं लगी.
जेवलर्स दुकान के मालिक उपेंद्र प्रसाद ने बताया कल शाम को दुकान हर रोज की तरह बंद करके घर गया था. आज सुबह दुकान का शटर काटने की सूचना मिला, जब शटर खोलकर देखा तो दुकान का हर एक सामान गायब था. दुकान का गोदरेज तक को तोड़कर महंगे सोने का हार भी चोरी कर लिया गया है. दुकान में 20 लाख की चोरी हुई है.
वहीं, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि दुकान के मालिक ने इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल का मुआयना किया गया है. चोरों की गिरफ्तारी के लिए जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - VIDEO: फिल्मी स्टाइल में दुकान में ENTRY... 2 मिनट में लूट लिए करोड़ों का माल