गया : बिहार के गया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने बुधवार को दो यात्रियों से 18 लाख रुपया कैश बरामद किया है. दोनों यात्री पिता-पुत्र बताये गए हैं. आरपीएफ की टीम ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दी है, जिसके बाद आयकर विभाग की टीम पैसे की वैधता की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों की पहचान पंकज कुमार और पुत्र राघव गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - Bihar News : गया में डेढ करोड़ का सोना बरामद, हावड़ा से लेकर आया था राजस्थान का रहने वाला
आरपीएफ और सीआईबी की कार्रवाई में मिली सफलता : रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी और सीआईबी के स्टाफ स्टेशन परिसर पर बुधवार को अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे. उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 पर 2 व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया. जब दोनों को पूछताछ के लिए रुकवाया गया तो दोनों घबरा गए. संदेह होने पर दोनों की बैग की तलाशी ली गई तो दोनों के अलग-अलग बैग से करीब 18 लाख रुपए की बरामदगी की गई. दोनों खुद को पिता-पुत्र और दिल्ली में बर्तन का थोक कारोबारी बता रहे हैं.
जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम : पूछताछ में बताया कि गया और सासाराम में बर्तन की डिलीवरी पिछले महीने कराई गई थी और पैसे के तकादे के लिए आए थे. हालांकि 18 लाख रुपए से संबंधित किसी प्रकार का कागजात उन्होंने आरपीएफ के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया. वहीं आरपीएफ की सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम अब जांच में जुट गई है. दोनों दिल्ली जाने के लिए हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पकड़ने के लिए गया जंक्शन पहुंचे थे.
निगरानी के दौरान हुआ शक : आरपीएफ अधिकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी व सीआईबी के स्टॉफ स्टेशन परिसर पर आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे. उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 के दिल्ली एंड पर 02 व्यक्तियो को संदेहपूर्ण अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया जो अधिकारियों व बल सदस्य को निगरानी करते देख उनसे बचने की कोशिश कर रहे थे. शक के आधार पर दोनों से पूछताछ किया गया तो खुद को पिता व पुत्र बताते हुए
बैग में काफी रुपए होने की बात बताई : आरपीएफ अधिकारी ने बताया, ''पिता-पुत्र ने अपने-अपने बैग में काफी रुपए होने की बात स्वीकार किया. इसके बाद उन्हें पोस्ट पर लाया गया तथा अलग-अलग बारी-बारी से उन दोनों के द्वारा बैग में रखे भारतीय मुद्रा को निकाला गया, जो कि करीब 18 लाख रुपए निकले. बरामद रुपए के बाबत पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि सासाराम एवं गया के व्यापारियों को स्टील के बर्तन पूर्व में देने के बाबत वसूल की गई. हालांकि मौके पर कोई वैध कागजात दिखाने में दोनों असफल रहे. जब्त रुपए के मामले की जांच में आयकर विभाग की मदद ली जा रही है.''