गया: जिले के डोभी थाना क्षेत्र के जीटी रोड के समीप अपराधियों ने बंदूक के बल पर सुअर व्यवसायियों से 1 लाख 27 हजार लूट लिये. लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने उनकी पिटाई भी की. जिससे दो लोग घायल हो गये. सुअर फार्म हाउस के मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- शिक्षिका से हथियार के बल पर लाखों की लूट, सेल्समैन बन घर में घुसे अपराधी
बंदूक की नोक पर लूट
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले व्यवसायी गया के विभिन्न फार्म हाउस में सुअर पहुंचाने का काम करते हैं. 9 व्यवसायी डोभी में जीटी रोड स्थित नहर किनारे सुअर फार्म हाउस पर हिसाब करने पहुंचे थे. इस दौरान सरेशाम बाइक सवार अपराधी फार्म हाउस आकर बंदूक के बल पर लूट की घटना का अंजाम दिया और फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- बंदूक के बल पर लाखों के जेवर और नकद की डकैती
बाइक से आये थे अपराधी
सुअर फार्म हाउस के मालिक कृष्णा यादव ने बताया कि 6 अपराधी बाइक से आये और व्यवसायियों से 1 लाख 27 हजार लूट लिये और उनकी मोबाइल भी छीन लिये. विरोध करने पर व्यवसायियों से मारपीट की, जिसमें दो लोग घायल भी हैं. सभी अपराधी बाइक से थे और चेहरे पर मास्क लगाये थे. जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी.