मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने साइकिल से बाजार जा रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Motihari ) कर दी. गोली लगने के बाद युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उनका रो रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना मोतिहारी के राजेपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार के पास रविवार की शाम को घटी है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी : मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या
नेपाल में फल बेचता था मृतक: मिली जानकारी के अनुसार बहुआरा गोपी सिंह पंचायत के लहलादपुर गांव के रहने वाले 42 वर्षीय राजकुमार राय अपने साइकिल से शाम में बाजार जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सावर तीन अपराधी आए और राजकुमार को गोली मार दी. गोली लगने के बाद राजकुमार घटनास्थल पर ही साइकिल से गिर पड़ा. आसपास के लोग आकर जबतक उसे उठाते. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक राजकुमार नेपाल के बीरगंज में फल का व्यवसाय करता था. मृतक हर माह 10 दिनो के लिए घर आता था. इस माह भी वह घर आया था.
बाजार जाने के दौरान बदमाशों ने मारी गोलीः रविवार की शाम में साइकिल से बाजार जाने के दौरान उसे अपराधियों ने गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की. साथ ही घटना को लेकर परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली. डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृत राजकुमार के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"मृत राजकुमार के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है" - सुनील कुमार सिंह, डीएसपी