ETV Bharat / state

Road Accident In Motihari: पिकअप वैन की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 8:56 PM IST

मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. नाराज परिजनों ने घटनास्थल के पास एनएच को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी सदर डीएसपी रंजन कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में सड़क हादसे में युवक की मौत
मोतिहारी में सड़क हादसे में युवक की मौत

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप (Death in road accident in Motihari) वैन ने एक युवक को रौंद दिया. मौत से गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल के पास एनएच को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी सदर डीएसपी रंजन कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : Motihari News: नाबालिग से गैंग रेप मामले में दो युवक गिरफ्तार, लड़की को कुएं में फेंद दिया था

पिकअप वैन ने मारी ठोकर: घटना गुरुवार को पिपराकोठी चौक के नजदीक हीरो एजेंसी के सामने घटी है. बताया जाता है कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का रहने वाला रामप्रवेश राय अपनाया घर से पिपराकोठी बाजार जा रहे थे तभी मोतिहारी की ओर से पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को ओवर ब्रिज पर गलत साइड से चढ़ने लगा. इसी क्रम में पिकअप ने रामप्रवेश राय को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई रमेश राय ने बताया कि रामप्रवेश राय घर सब्जी लेने के लिए बाजार गया हुआ था.

डिवाइडर हटाने की मांग की: सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि एनएचएआई के गलत ढंग से ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है. एनएचएआई के बनाये गए डिवाइडर के कारण दुर्घटनाएं हो रही है. एनएचएआई ने ओवर ब्रिज तो बना दिया, लेकिन सुरक्षा और सेफ्टी के लिए कुछ भी नहीं किया है, आक्रोशित लोगों ने सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण के अलावा डिवाइडर हटाने की मांग की.
"आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ओवर ब्रिज के पास बने डिवाइडर को हटाने की मांग कर रहे थे. जिस पर एनएचएआई ऑथोरिटी से बात की गई है. एनएचएआई ने डिवाइडर हटा लेने की बात कही है." -रंजन कुमार, प्रभारी सदर डीएसपी

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप (Death in road accident in Motihari) वैन ने एक युवक को रौंद दिया. मौत से गुस्साए परिजनों ने घटनास्थल के पास एनएच को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे प्रभारी सदर डीएसपी रंजन कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें : Motihari News: नाबालिग से गैंग रेप मामले में दो युवक गिरफ्तार, लड़की को कुएं में फेंद दिया था

पिकअप वैन ने मारी ठोकर: घटना गुरुवार को पिपराकोठी चौक के नजदीक हीरो एजेंसी के सामने घटी है. बताया जाता है कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव का रहने वाला रामप्रवेश राय अपनाया घर से पिपराकोठी बाजार जा रहे थे तभी मोतिहारी की ओर से पिकअप का ड्राइवर गाड़ी को ओवर ब्रिज पर गलत साइड से चढ़ने लगा. इसी क्रम में पिकअप ने रामप्रवेश राय को टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के बड़े भाई रमेश राय ने बताया कि रामप्रवेश राय घर सब्जी लेने के लिए बाजार गया हुआ था.

डिवाइडर हटाने की मांग की: सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि एनएचएआई के गलत ढंग से ओवर ब्रिज के निर्माण के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही है. एनएचएआई के बनाये गए डिवाइडर के कारण दुर्घटनाएं हो रही है. एनएचएआई ने ओवर ब्रिज तो बना दिया, लेकिन सुरक्षा और सेफ्टी के लिए कुछ भी नहीं किया है, आक्रोशित लोगों ने सर्विस रोड पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण के अलावा डिवाइडर हटाने की मांग की.
"आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ओवर ब्रिज के पास बने डिवाइडर को हटाने की मांग कर रहे थे. जिस पर एनएचएआई ऑथोरिटी से बात की गई है. एनएचएआई ने डिवाइडर हटा लेने की बात कही है." -रंजन कुमार, प्रभारी सदर डीएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.