मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की टक्कर (Road Accident) से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनकट के रहने वाले संतू महतो के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: कोढ़ा गैंग के तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
मृतक संतू महतो पेंटर का काम करता था. घटना बनकट स्थित टाटा मोटर्स के समीप एनएच 28 पर घटी. आक्रोशित लोगों ने बनकट के पास एनएच 28 को जाम कर दिया. बताया जाता है कि शनिवार देर शाम बनकट का रहने वाला संतू महतो सड़क पार कर रहा था इसी दौरान वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद ग्रामीण इकट्ठा होने लगे और लोगों ने सड़क जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित ग्रामीण शव उठाने नहीं दे रहे हैं और सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं. इस कारण एनएच 28 पर सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.
यह भी पढ़ें- अवैध संबंध में हत्या: शादी के बाद कन्नी काटने लगा था प्रेमी, प्रेमिका ने ले ली जान