ETV Bharat / state

मोतिहारी में अंधाधुंध गोलीबारी में युवक की मौत, एक व्यवसायी जख्मी - Pakdidayal Police Station

मोतिहारी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां अपराधियों की अंधाधुंध गोलीबारी में एक युवक की मौत (Young Man Shot Dead) हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर....

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:07 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार देर शाम बाइकसवार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे युवक की मौके पर ही मौत (Young Man Shot Dead) हो गई. जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पकड़ीदयाल थाना (Pakdidayal Police Station) क्षेत्र स्थित शेखपुरवा चौक के पास की है.

ये भी पढ़ें- पुत्र के संगत से ऐतराज करना पिता को पड़ा महंगा, बेटे के दोस्तों ने गोली मारकर की हत्या

बताया जाता है कि दो बाइकसवार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसकी पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बड़का अमवा गांव के रहने वाले गुड्डू यादव के रुप में हुई है. जबकि गोलीबारी में कपड़ा व्यवसायी राजकिशोर पाण्डेय भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए एक बाइक छोड़कर दूसरे बाइक से भाग खड़े हुए.

देखें वीडियो

राजकिशोर पाण्डेय का शेखपुरवा चौक पर कपड़ा की दुकान है. घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मृतक गुड्डू यादव के शराब कारोबार से जुड़े होने की बात कही जा रही है. गोलीबारी करने वाले अपराधियों को मृतक का साथी बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस मृतक गुड्डू यादव के रिकॉर्ड को खंगालकर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जमुई के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गुजरात में हत्या, अपराधियों ने अपहरण कर घटना को दिया था अंजाम

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा समेत पकड़ीदयाल डीएसपी और कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना की जांच के लिए पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और हेल्प के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में अपराधी बेलगाम हो गए हैं और बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार देर शाम बाइकसवार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे युवक की मौके पर ही मौत (Young Man Shot Dead) हो गई. जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना पकड़ीदयाल थाना (Pakdidayal Police Station) क्षेत्र स्थित शेखपुरवा चौक के पास की है.

ये भी पढ़ें- पुत्र के संगत से ऐतराज करना पिता को पड़ा महंगा, बेटे के दोस्तों ने गोली मारकर की हत्या

बताया जाता है कि दो बाइकसवार अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अपराधियों की फायरिंग में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जिसकी पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बड़का अमवा गांव के रहने वाले गुड्डू यादव के रुप में हुई है. जबकि गोलीबारी में कपड़ा व्यवसायी राजकिशोर पाण्डेय भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए है. जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन अपराधी फायरिंग करते हुए एक बाइक छोड़कर दूसरे बाइक से भाग खड़े हुए.

देखें वीडियो

राजकिशोर पाण्डेय का शेखपुरवा चौक पर कपड़ा की दुकान है. घटना को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं. मृतक गुड्डू यादव के शराब कारोबार से जुड़े होने की बात कही जा रही है. गोलीबारी करने वाले अपराधियों को मृतक का साथी बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस मृतक गुड्डू यादव के रिकॉर्ड को खंगालकर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.

ये भी पढ़ें- जमुई के रहने वाले ट्रक ड्राइवर की गुजरात में हत्या, अपराधियों ने अपहरण कर घटना को दिया था अंजाम

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नवीन चंद्र झा समेत पकड़ीदयाल डीएसपी और कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना की जांच के लिए पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और हेल्प के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999 पर कॉल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.