मोतिहारी: सरकार के निर्देश पर पूर्वी चंपारण जिले का स्वास्थ्य महकमा आयुष्मान भारत योजना से ज्यादा-से-ज्यादा निजी अस्पतालों को जोड़ने में लगा है. ऐसे में जिला स्वस्थ समिति के कार्यालय में निजी नर्सिंग होम संचालकों और चिकित्सकों के साथ एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में पटना से आई दो सदस्यीय टीम ने निजी नर्सिंग होम के संचालकों और चिकित्सकों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया.
आयुष्मान भारत की पैकेज की दी गई जानकारी
सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने बताया कि कार्यशाला में आई टीम ने आईएमए से सम्बद्ध निजी नर्सिंग होम संचालकों और चिकित्सकों को आयुष्मान भारत के पैकेज के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि जिले के ज्यादा-से-ज्यादा नर्सिंग होम को आयुष्मान भारत से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
आयुष्मान भारत योजना में मात्र एक अस्पताल रजिस्टर्ड
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है. इस योजना में आर्थिक रुप से कमजोर प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक का कैश रहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है. जिले में इस योजना के अधीन मात्र एक निजी नर्सिंग होम रजिस्टर्ड हैं. जबकि 4 अन्य नर्सिंग होम ने आयुष्मान भारत योजना के तहत रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है.