ETV Bharat / state

मोतिहारी: यूरिया लेने गई आठ महिलाएं करेंट की चपेट में आयी - मोतिहारी में यूरिया खाद

मोतिहारी में यूरिया खाद लेने के दौरान करंट लगने से कई महिलाएं एक साथ घायल हो गई हैं. घालकों को इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया पढ़ें पूरी खबर...

करंट लगने से महिलाएं घायल
करंट लगने से महिलाएं घायल
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 8:35 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में यूरिया खाद लेने के लिए कतार में लगी कई महिलाएं करंट की चपेट (Women Injured In Motihari Due To Electric Sock) में आ गई. इस दौरान 8 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला अरेराज के लौरिया स्थित इफको गोदाम की है. बताया जा रहा है कि इफको की ओर से खाद लेने के लिए महिलाएं लाइन में खड़ी थीं. अचानक से खिड़की के रड में करंट दौड़ने लगी. एका-एक साथ कई महिलाएं इसकी चपेट में आ गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें-करंट लगने से चार बच्चे घायल, एक की हालत नाजुुक

"रेफरल अस्पताल में इलाजरत महिलाओं में 60 वर्षीया जमुनी देवी 65 वर्षीया मीना देवी 50 वर्षीया उर्मिला देवी, 40 वर्षीय कांति देवी, 55 वर्षीया हसन तारा, 34 वर्षीया नसीमा खातून और 40 वर्षीया सुनैना देवी शामिल है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनके स्थिति में सुधार हो रहा है."-कमल कुमार, चिकित्सक, रेफरल अस्पताल

हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरीः अरेराज प्रखंड के लौरिया इफको बाजार में अहले सुबह से यूरिया के लिए कतार में खड़ी महिलाएं बिजली के करेंट के चपेट में आ गई. करंट लगने से बाद महिलाएं बेहोश होकर पंक्ति में ही गिरने लगीं. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद ग्रामीणों और किसानों के सहयोग से घायल महिलाओं को इलाज के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानबूझकर करंट लगाने का आरोपः जख्मी महिलाओं ने बताया कि यूरिया खाद वितरण कर रहे कर्मियों द्वारा यूरिया कालाबाजारी करने के नियत से जानबूझकर वितरण काउंटर के खिड़की में विधुत करेंट लगा दिया गया था. खिड़की पर पुर्जा कटाने के लिए जाते ही करेंट लगने से हमलोग जख्मी हो गए. जख्मी हसन तारा ने बताया कि भीड़ ज्यादा था और उपर से बिजली का तार गुजर रहा था. भीड़ को काबू करने के लिए डंडा से मारा तो तार पर लग गया और तार टूट कर गिर गया, जिससे सभी को करंट लग गया.

लोगों का आक्रोश देख भागे बीएओः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस और अधिकारियों की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. लेकिन लोगों का आक्रोश देख प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) मौके से बचकर निकल गये.

क्या बोले चिकित्सकः अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक कमल कुमार ने बताया कि लौरिया स्थित इफको बाजार पर करेंट लगने से आठ महिलाएं जख्मी हुई है। जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर थी. लेकिन अभी सभी घायल महिलाएं खतरे से बाहर हैं.

पूर्वी चंपारण में यूरिया की किल्लतः पूर्वी चंपारण जिला में यूरिया खाद की किल्लत से किसान लगातार परेशान हैं. आये दिन यूरिया लेने के दौरान किसानों की जान आफत में पड़ जा रही है. किसानों को कभी कड़ाके की ठंड में तो कभी प्रचंड में गर्मी में लाइन में लगकर बिमार होना पड़ रहा है. इस बार तो लाइन में लगी महिलाएं करंट के चपेट में आ गई.

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में यूरिया खाद लेने के लिए कतार में लगी कई महिलाएं करंट की चपेट (Women Injured In Motihari Due To Electric Sock) में आ गई. इस दौरान 8 से ज्यादा महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह मामला अरेराज के लौरिया स्थित इफको गोदाम की है. बताया जा रहा है कि इफको की ओर से खाद लेने के लिए महिलाएं लाइन में खड़ी थीं. अचानक से खिड़की के रड में करंट दौड़ने लगी. एका-एक साथ कई महिलाएं इसकी चपेट में आ गई. इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें-करंट लगने से चार बच्चे घायल, एक की हालत नाजुुक

"रेफरल अस्पताल में इलाजरत महिलाओं में 60 वर्षीया जमुनी देवी 65 वर्षीया मीना देवी 50 वर्षीया उर्मिला देवी, 40 वर्षीय कांति देवी, 55 वर्षीया हसन तारा, 34 वर्षीया नसीमा खातून और 40 वर्षीया सुनैना देवी शामिल है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है और उनके स्थिति में सुधार हो रहा है."-कमल कुमार, चिकित्सक, रेफरल अस्पताल

हादसे के बाद मच गई अफरा-तफरीः अरेराज प्रखंड के लौरिया इफको बाजार में अहले सुबह से यूरिया के लिए कतार में खड़ी महिलाएं बिजली के करेंट के चपेट में आ गई. करंट लगने से बाद महिलाएं बेहोश होकर पंक्ति में ही गिरने लगीं. हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद ग्रामीणों और किसानों के सहयोग से घायल महिलाओं को इलाज के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानबूझकर करंट लगाने का आरोपः जख्मी महिलाओं ने बताया कि यूरिया खाद वितरण कर रहे कर्मियों द्वारा यूरिया कालाबाजारी करने के नियत से जानबूझकर वितरण काउंटर के खिड़की में विधुत करेंट लगा दिया गया था. खिड़की पर पुर्जा कटाने के लिए जाते ही करेंट लगने से हमलोग जख्मी हो गए. जख्मी हसन तारा ने बताया कि भीड़ ज्यादा था और उपर से बिजली का तार गुजर रहा था. भीड़ को काबू करने के लिए डंडा से मारा तो तार पर लग गया और तार टूट कर गिर गया, जिससे सभी को करंट लग गया.

लोगों का आक्रोश देख भागे बीएओः घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस और अधिकारियों की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. लेकिन लोगों का आक्रोश देख प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) मौके से बचकर निकल गये.

क्या बोले चिकित्सकः अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक कमल कुमार ने बताया कि लौरिया स्थित इफको बाजार पर करेंट लगने से आठ महिलाएं जख्मी हुई है। जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर थी. लेकिन अभी सभी घायल महिलाएं खतरे से बाहर हैं.

पूर्वी चंपारण में यूरिया की किल्लतः पूर्वी चंपारण जिला में यूरिया खाद की किल्लत से किसान लगातार परेशान हैं. आये दिन यूरिया लेने के दौरान किसानों की जान आफत में पड़ जा रही है. किसानों को कभी कड़ाके की ठंड में तो कभी प्रचंड में गर्मी में लाइन में लगकर बिमार होना पड़ रहा है. इस बार तो लाइन में लगी महिलाएं करंट के चपेट में आ गई.

Last Updated : Dec 20, 2022, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.