ETV Bharat / state

मोतिहारी में पेशकार की पत्नी की गोली मारकर हत्या - गोली लगने से एक महिला की मौत

मोतिहारी में बुधवार देर रात एक विवाहिता की गोली लगने से मौत (Woman Shot Dead In Motihari) हो गई. गोली मृतका के सिर में लगी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:28 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में गोली लगने से एक महिला की मौत (Murder In Motihari) हो गई. घटना मोतिहारी शहर के राजा बाजार इलाके की है. गोली मृतका के सिर में लगी थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृत महिला की पहचान मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में एडीजे 6 के पेशकार प्रशांत कुमार सिंह उर्फ बजरंगी सिंह की पत्नी साक्षी देवी के रूप (Motihari Sakshi Devi Murder Case) में की गई है. महिला के मौत के बाद से पति फरार बताये जा रहे हैं.

पढ़ें-बिहार : बीच बाजार युवक को 100 मीटर घसीटा, बेरहमी से पीटा.. देखें VIDEO

"व्यवहार न्यायालय के पेशकार की पत्नी को सिर में गोली लगी थी, इलाज के दौरान जिसकी मौत हो गई. परिवार से कोई सदस्य सामने नहीं आ रहा है. अगल-बगल के लोग केवल सुनी-सुनाई बातें बता रहे हैं. घटना की जांच के बाद ही मामले की असलियत सामने आ पाएगी."-अरुण कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी

घायल अवस्था में निजी नर्सिंग होम में कराया भर्तीः बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार सिंह उर्फ बजरंगी सिंह नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार वार्ड नंबर 36 स्थित घर में अपनी पत्नी साक्षी देवी और दो बच्चे के साथ रहते थे. गोली किसने मारी और क्यों मारी. इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. गोली लगने के बाद बजरंगी सिंह स्वयं घायल अवस्था में अपनी पत्नी साक्षी को लेकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे, जहां इलाज के दौरान साक्षी की मौत हो गई. वहीं पति मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता सदर और छतौनी थाना की पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

हत्या या आत्महत्याः मृतका साक्षी देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि बजरंगी सिंह की पत्नी साक्षी देवी को बीती देर रात सिर में गोली लग गई. गोली लगी या गोली मारी गई है, इसकी जांच जारी है. साक्षी की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साक्षी को किसने और क्यों गोली मारी. अगर साक्षी ने खुद गोली मारकर आत्महत्या की है, तो घर में पिस्तौल कहां से आया. इस तरह के कई सवालों को तलाशने में पुलिस जुटी हुई है.

पढ़ें-बिहार : बेगूसराय में लाश के पैर में बांधी रस्सी, जानवरों की तरह घसीटा.. देखें VIDEO

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र में गोली लगने से एक महिला की मौत (Murder In Motihari) हो गई. घटना मोतिहारी शहर के राजा बाजार इलाके की है. गोली मृतका के सिर में लगी थी. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृत महिला की पहचान मोतिहारी व्यवहार न्यायालय में एडीजे 6 के पेशकार प्रशांत कुमार सिंह उर्फ बजरंगी सिंह की पत्नी साक्षी देवी के रूप (Motihari Sakshi Devi Murder Case) में की गई है. महिला के मौत के बाद से पति फरार बताये जा रहे हैं.

पढ़ें-बिहार : बीच बाजार युवक को 100 मीटर घसीटा, बेरहमी से पीटा.. देखें VIDEO

"व्यवहार न्यायालय के पेशकार की पत्नी को सिर में गोली लगी थी, इलाज के दौरान जिसकी मौत हो गई. परिवार से कोई सदस्य सामने नहीं आ रहा है. अगल-बगल के लोग केवल सुनी-सुनाई बातें बता रहे हैं. घटना की जांच के बाद ही मामले की असलियत सामने आ पाएगी."-अरुण कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी

घायल अवस्था में निजी नर्सिंग होम में कराया भर्तीः बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार सिंह उर्फ बजरंगी सिंह नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार वार्ड नंबर 36 स्थित घर में अपनी पत्नी साक्षी देवी और दो बच्चे के साथ रहते थे. गोली किसने मारी और क्यों मारी. इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. गोली लगने के बाद बजरंगी सिंह स्वयं घायल अवस्था में अपनी पत्नी साक्षी को लेकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे, जहां इलाज के दौरान साक्षी की मौत हो गई. वहीं पति मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना पर सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता सदर और छतौनी थाना की पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

हत्या या आत्महत्याः मृतका साक्षी देवी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि बजरंगी सिंह की पत्नी साक्षी देवी को बीती देर रात सिर में गोली लग गई. गोली लगी या गोली मारी गई है, इसकी जांच जारी है. साक्षी की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. साक्षी को किसने और क्यों गोली मारी. अगर साक्षी ने खुद गोली मारकर आत्महत्या की है, तो घर में पिस्तौल कहां से आया. इस तरह के कई सवालों को तलाशने में पुलिस जुटी हुई है.

पढ़ें-बिहार : बेगूसराय में लाश के पैर में बांधी रस्सी, जानवरों की तरह घसीटा.. देखें VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.