ETV Bharat / state

Motihari News: मां ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग, महिला का शव बरामद - Woman Committed Suicide In Motihari

पूर्वी चंपारण जिले में एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ सिकहरना नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर दोनों बच्चों को बचा लिया. वहीं, डूबने से महिला की मौत हो गई. घटना जिले के सुगौली थाना क्षेत्र की है. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सिकहरना नदी में डूबने से महिला की मौत
सिकहरना नदी में डूबने से महिला की मौत
author img

By

Published : May 22, 2023, 4:37 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चे के साथ सिकरहना नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को बचा लिया. लेकिन नदी से महिला का शव बरामद हुआ (Woman Committed Suicide In Motihari). मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि सकुशल बचाये गए दोनों बच्चे अबोध हैं और घबराए हुए हैं. दोनो रो रहे हैं. इसलिए वे भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर उसके पहचान में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Motihari News: 7 दिन के दुधमुंहे को पुल पर अकेला छोड़ दंपति ने लगाई नदी में छलांग, पत्नी का शव बरामद

महिला ने नदी में लगाई छलांग : घटना सुगौली थाना क्षेत्र से हो कर गुजरने वाली सिकरहना नदी सिकरहना घाट के पास की है. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे एक महिला अपने दो बच्चे के साथ सिकरहना घाट पर पहुंची और दोनों बच्चों को लेकर पुल से सिकरहना नदी में छलांग लगा दिया. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जब यह देखा, तो शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए.

लोगों ने बच्चों की बचाई जान: लोगों ने नदी में छलांग लगाकर दोनो बच्चों को निकाल लिया. लेकिन महिला का पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से महिला की तलाश शुरु की. लगभग दो घंटे बाद महिला का शव बरामद हुआ. नदी में अपने बच्चे के साथ छलांग लगाने वाली महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी पहचान में जुटी है.

"एक महिला के अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली थी. दोनों बच्चे को सकुशल बचा लिया गया है. स्थानीय गोताखोर की मदद से महिला के शव को दो घंटे की तलाशी के बाद बरामद कर लिया गया है. मृत महिला की पहचान कराई जा रही है."- धनंजय शर्मा, सुगौली थानाध्यक्ष

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चे के साथ सिकरहना नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को बचा लिया. लेकिन नदी से महिला का शव बरामद हुआ (Woman Committed Suicide In Motihari). मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि सकुशल बचाये गए दोनों बच्चे अबोध हैं और घबराए हुए हैं. दोनो रो रहे हैं. इसलिए वे भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर उसके पहचान में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें- Motihari News: 7 दिन के दुधमुंहे को पुल पर अकेला छोड़ दंपति ने लगाई नदी में छलांग, पत्नी का शव बरामद

महिला ने नदी में लगाई छलांग : घटना सुगौली थाना क्षेत्र से हो कर गुजरने वाली सिकरहना नदी सिकरहना घाट के पास की है. बताया जाता है कि सोमवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे एक महिला अपने दो बच्चे के साथ सिकरहना घाट पर पहुंची और दोनों बच्चों को लेकर पुल से सिकरहना नदी में छलांग लगा दिया. उधर से गुजर रहे राहगीरों ने जब यह देखा, तो शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए.

लोगों ने बच्चों की बचाई जान: लोगों ने नदी में छलांग लगाकर दोनो बच्चों को निकाल लिया. लेकिन महिला का पता नहीं चल सका. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से महिला की तलाश शुरु की. लगभग दो घंटे बाद महिला का शव बरामद हुआ. नदी में अपने बच्चे के साथ छलांग लगाने वाली महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उसकी पहचान में जुटी है.

"एक महिला के अपने दो बच्चों के साथ नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली थी. दोनों बच्चे को सकुशल बचा लिया गया है. स्थानीय गोताखोर की मदद से महिला के शव को दो घंटे की तलाशी के बाद बरामद कर लिया गया है. मृत महिला की पहचान कराई जा रही है."- धनंजय शर्मा, सुगौली थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.