मोतिहारी: रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड पर आदापुर स्टेशन से आगे मूर्तियां गांव के पास एक गर्भवती महिला अपनी दो बच्चियों के साथ माल गाड़ी के चपेट में आ गई. ट्रेन की ठोकर से जहां दोनों बच्चियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, उसने इलाज के दौरान अस्पताल में अपना दम तोड़ा दिया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
मृतक महिला मूर्तियां गांव की ही रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि उसके घर में काफी लड़ाई झगड़ा होते रहता था. इसी वजह से महिला अपनी दोनों बेटियों को लेकर घर से निकल गई. गांव के नजदीक ही रेलवे ट्रैक था जहां तीनों की मौत ट्रेन की चपेट में आने से गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक महिला के मायके वाले अस्पाल पहुंचे. वहां, पर मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों से हाथापाई कर ली. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग शांत करवाया. आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मामले की जांच की जा रही है.