मोतिहारीः चार दिनों तक चलने वाले सूर्योपासना के महापर्व छठ को लेकर पूर्वी चंपारण जिले के लोगों में काफी उत्साह है. वहीं गरीब और असहाय लोगों के घर में छठ पर्व को लेकर उत्साह तो है, लेकिन छठ सामग्री खरीदने में परेशानी आने लगी है. ऐसे लोगों की मदद के लिए कई हाथ सामने आए हैं. वार्ड संख्या 39 की पार्षद रिंकू रानी और हरि सिंह ने ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद की.उन लोगों ने लगभग 300 जरुरतमंद परिवारों के बीच छठ पूजा सामग्री का वितरण किया.
मोतिहारी में जरुरतमंदों के बीच छठ सामग्रियों का वितरण: पार्षद रिंकू रानी ने बताया कि पिछले छह सात सालों से वह लोगों की मदद कर रही हैं. हिंदू और मुस्लिम के हर पर्व में जरुरतमंदों के बीच पर्व के लिए आवश्यक सामानों का वितरण किया जा रहा है. ईद हो या कोई भी पर्व लोगों की बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता है.
"यह लोक आस्था का महापर्व है, इस पर्व में जरुरतमंदों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया जाता है.क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जो छठ सामग्री जुटा पाने में असमर्थ रहते हैं. इसलिए ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनको छठ सामग्री दिया जाता है."- रिंकू रानी, वार्ड सदस्य
छठव्रतियों ने जाहिर की खुशी: वार्ड पार्षद रिंकू रानी और हरि सिंह सेवा संस्थान के सचिव हरि सिंह ने समाज के जरुरतमंदों के बीच साड़ी,चीनी, सरसों और रिफाइंड तेल, गेहूं, सूजी, सुपली और नारियल का वितरण किया. इस मौके पर कई अधिकारियों समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे. छठ सामग्री पाकर लोग काफी खुश दिख रहे थे.
ये भी पढ़ें:
छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा