मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया (Violent In Motihari) थाना क्षेत्र में राजनीति प्रतिद्वंदिता को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें एक राउंड गोली भी चली है. जिले में गोली (Firing In Motihari) चलने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के कोंहिया गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लोगों की भीड़ लगी है और गाली गलौज के साथ बाते हो रही है. बात बढ़ते- बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच भीड़ में एक राउंड फायरिंग हुई. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ेंः पटना में युवक की हत्याः माल नहीं खरीद रहा था डीलर, एजेंसी मालिक के गुर्गों ने दुकान पर की थी फायरिंग
घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामदः घटना के संबंध में ग्रामीण अमित सिंह ने बताया कि वे अपने ही गांव के भगेलू पटेल के दरवाजे पर थे. इसी बीच सरोज सिंह अपने कुछ लोगों के साथ आए और हाथापाई करने लगे. विरोध करने पर एक युवक ने कट्टा निकालकर तान दिया. जब वह फायरिंग करने को हुआ तो उसके हाथ को पकड़ कर उपर की ओर किया गया, जिस कारण जान बची. जबकि सरोज सिंह के साथ आए दो अन्य युवक ने चाकू से हमला कर दिया. लेकिन गोली चलने के बाद मची भगदड़ का फायदा उठाकर भागना पड़ा. घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया है.
'' दोनों पक्षों ने राजनीति विद्वेष में हमला करने की जानकारी दी है। गोली चलने की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर गोली का एक खोखा बरामद किया है। अमित सिंह ने सरोज सिंह और सरोज सिंह ने अमित सिंह के विरुद्ध लिखित आवेदन दिया है।घटना की जांच कराई जा रही है.'' -प्रमोद पासवान, थानाध्यक्ष, केसरिया