मोतिहारी: जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित मटियारिया चौक पर एटीएम से फ्रॉड करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. हालांकि तीन अन्य बदमाश फरार होने में सफल रहे. बदमाश एसयूवी कार पर सवार होकर आए थे. कार पर भारत सरकार के मानवाधिकार विभाग और जेडीयू के प्रधान महासचिव का बोर्ड लगा हुआ था. ग्रामीणों ने तीनों बदमाशों को पकड़कर पहले उनकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उन्हें हरसिद्धि थाना के हवाले कर दिया.
एटीम फ्रॉड गिरोह से जुड़े हैं तार
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ हीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी अपराधी एटीएम में फ्रॉड करके ग्राहकों को पैसों का चूना लगाने वाले गिरोह के सदस्य है. एसपी ने कहा कि गाड़ी मालिक से पूछताछ कर इस मामले में उसकी संलिप्तता की जांच की जाएगी.
कार पर जेडीयू के प्रधान महासचिव का लगा बोर्ड
पुलिस ने जब जप्त की गई कार की जानकारी जुटानी शुरु की, तो ये कार पूर्वी चम्पारण जिला जेडीयू के प्रधान महासचिव मो. क्यूम की निकली. क्यूम पिपरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस मामले में तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.