पूर्वी चंपारण: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंच चुके हैं. डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह का पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में चल दीक्षांत समारोह में हिस्सा ले रहे हैं. विश्वविद्यालय की ओर से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का स्वागत किया गया. समारोह में उन्होंने 850 छात्र-छात्रओं को उपाधि प्रदान की.
इन्हें भी पढ़ें- 24 साल की उम्र में खिलाड़ी बनी मुखिया, खेल के साथ राजनीति में भी बनीं महिलाओं के लिए आइडियल
राजेंद्र केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में उपराष्ट्रपति का स्वागत राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी समेत बिहार सरकार के कई मंत्रियों ने किया.
इन्हें भी पढ़ें- जानिए क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व, क्या है इसका पौराणिक महत्व
दरअसल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह कॉलेज परिसर के बाहर मोतिहारी केविके में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 850 छात्र-छात्राओं के बीच उपराष्ट्रपति ने उपाधि का वितरण किया. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है और पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया.