रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर स्थापित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट परिसर में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के विशेष सचिव सोमवार को रक्सौल पहुंचे. यहां उन्होंने रेलवे माल गोदाम, आईसीपी और ड्राई पोर्ट का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने आईसीपी में एनएचआई, आइओसीएल,पीडब्ल्यूआई, एस एस बी,कॉनकोर, इमीग्रेशन, एंबेसी, रेलवे और एलपीआई के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.
आईसीपी गेट के बाहर नहीं खड़ी होंगी मालवाहक गाड़ियां
विशेष सचिव एन शिवा सेलम ने एनएचआई के अधिकारी को पिपराकोठी से आईसीपी तक की सड़क को हर हाल में 1 साल के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग पीएमओ से होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आईसीपी गेट के बाहर मालवाहक गाड़ियां खड़ी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि टोकन सिस्टम लागू कर आईसीपी परिसर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. वहीं ओवरलोड मालवाहक गाड़ियों का आईसीपी में प्रवेश प्रतिबंध पर उन्होंने कहा कि गाड़ियों के वजन के बाद ही पेपर क्लियर होगी. ओवरलोड वाहन चालकों को जुर्माना के साथ अधिक लोडेड सामानों को आईसीपी में ही अनलोडिंग करना होगा.
आयात -निर्यात की एक-एक गाड़ी जांच करने का निर्देश
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रक्सौल आईसीपी में बीएसएनएल के साथ एयरटेल की लीज लाइन की व्यवस्था है. रक्सौल कस्टम बीएसएनएल के नेटवर्क समस्या होने पर एयरटेल का उपयोग करें. वहीं नेपाल से आने वाली खाली गाड़ियों का 72 घंटे का अल्टीमेटम टाइमिंग समाप्त करने का निर्देश दिया गया, और आयात-निर्यात की एक-एक गाड़ी जांच करने का निर्देश दिया गया.