मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड ( RTI activist Vipin Murder Case ) में शामिल दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार ( Two shooters Arrested With Weapons ) किया है. जबकि तीन अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है, जो हत्या के दिन घटनास्थल पर मौजूद थे.
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन कारतूस, दो मोटर साइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है. एसपी नवीन चंद्र झा ( SP Naveen Chandra Jha ) ने बताया कि विपिन अग्रवाल हत्याकांड की साजिश में कई लोग शामिल हैं, जिनके खिलाफ जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का जल्द होगा उद्भेदन, एसपी ने किया दावा
आरटीआई कर्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड में शामिल दोनो शूटर से हुई पूछताछ के आधार पर एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना के दिन पांच अपराधी घटनास्थल पर मौजूद थे और घटना के बाद सभी अलग-अलग दिशा में भाग गए.
एसपी के अनुसार विपिन की हत्या के लिए काफी रुपये में डील हुई थी, जिसका बंटवारा अपराधी नहीं कर पाये थे और गिरफ्तार अपराधियों को रुपया नहीं मिला है. एसपी ने बताया कि आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल से काफी लोगों को नुकसान हुआ था. उन लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है. जिन लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चाकू दिखाकर बोला- I LOVE YOU, लड़की ने किया इनकार तो घोंप दिया
बता दें कि जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने 24 सितंबर को आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल को प्रखंड कार्यालय के पास गोलियों से भून दिया था. विपिन को चार गोलियां लगी थी. गोली मारने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए भाग खड़े हुए.
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने जख्मी विपिन अग्रवाल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से विपिन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में विपिन अग्रवाल की मौत हो गई. घटना के दूसरे दिन मृतक आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल के पिता विजय अग्रवाल ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी.