ETV Bharat / state

स्वर्ण व्यवसायी मर्डर मिस्ट्री: हत्याकांड में शामिल दो शूटर गिरफ्तार, 20 लाख में हुआ था जान का सौदा - motihari murder case

रक्सौल में हुए स्वर्ण व्यवसायी और उसके पोता के मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी जिला पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के लिए 20 लाख की सुपारी दी गई थी.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 10:51 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में हुए स्वर्ण व्यवसायी और उसके पोता के मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी जिला पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर डिहुली का रहने वाला मनु कुमार और रक्सौल थाना क्षेत्र के छोटा सुरुआ का रहने वाला मन्नान अली शामिल है. स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के लिए अपराधियों को 20 लाख की सुपारी दी गई थी.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में अपराधियों का दुस्साहस : दो स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर की हत्या

स्वर्णकार हत्याकांड में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव प्रसाद और उनके पोता चंदन सर्राफ की हत्या भूमि विवाद के कारण हुई. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के षड्यंत्र में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसकी जांच अभी चल रही है.

देखें वीडियो

'इस हत्याकांड से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया था. फर्जी एसपी बनकर धमकाने और पैसा ऐंठने का सामने आया ऑडियो यूपी के उन्नाव का रहने वाला रामप्रसाद यादव का था. उसे पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और वह भी घटना के दिन मौजूद था. अब तक के तहकीकात में यह बात सामने आई है कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी अपराधियों को दी गई थी. रक्सौल के रितेश सिंह ने यह सुपारी दी थी.' -नवीन चंद्र झा, एसपी

बता दें कि रक्सौल स्थित पलनवा थाना क्षेत्र में विगत 13 सितंबर की शाम में बाइक से घर लौट रहे रक्सौल के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव प्रसाद और उनके पोता चंदन सर्राफ पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी भाग खड़े हुए थे. गोली लगने से चंदन सर्राफ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि जख्मी कपिलदेव प्रसाद को इलाज के लिए रक्सौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान कपिलदेव प्रसाद ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : मामूली विवाद में 4 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत के बाद NH-2 पर शव रखकर की आगजनी

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में हुए स्वर्ण व्यवसायी और उसके पोता के मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी जिला पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के धनहर डिहुली का रहने वाला मनु कुमार और रक्सौल थाना क्षेत्र के छोटा सुरुआ का रहने वाला मन्नान अली शामिल है. स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के लिए अपराधियों को 20 लाख की सुपारी दी गई थी.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी में अपराधियों का दुस्साहस : दो स्वर्ण व्यवसायी की सरेशाम गोली मारकर की हत्या

स्वर्णकार हत्याकांड में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव प्रसाद और उनके पोता चंदन सर्राफ की हत्या भूमि विवाद के कारण हुई. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के षड्यंत्र में कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं. जिसकी जांच अभी चल रही है.

देखें वीडियो

'इस हत्याकांड से जुड़ा एक ऑडियो सामने आया था. फर्जी एसपी बनकर धमकाने और पैसा ऐंठने का सामने आया ऑडियो यूपी के उन्नाव का रहने वाला रामप्रसाद यादव का था. उसे पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है और वह भी घटना के दिन मौजूद था. अब तक के तहकीकात में यह बात सामने आई है कि स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी अपराधियों को दी गई थी. रक्सौल के रितेश सिंह ने यह सुपारी दी थी.' -नवीन चंद्र झा, एसपी

बता दें कि रक्सौल स्थित पलनवा थाना क्षेत्र में विगत 13 सितंबर की शाम में बाइक से घर लौट रहे रक्सौल के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव प्रसाद और उनके पोता चंदन सर्राफ पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी भाग खड़े हुए थे. गोली लगने से चंदन सर्राफ की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. जबकि जख्मी कपिलदेव प्रसाद को इलाज के लिए रक्सौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान कपिलदेव प्रसाद ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें : मामूली विवाद में 4 युवकों को मारा चाकू, एक की मौत के बाद NH-2 पर शव रखकर की आगजनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.