मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में एनएच 28 (Road Accident In Motihari) पर तेज रफ्तार कंटेनर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक के उपचालक और कंटेनर के चालक की मौत (Driver and Conducter Found Dead in motihari) हो गई, जबकि कंटेनर धू-धूकर जलने लगी. वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: कैमूर में अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो, चालक सहित दो की मौत
एनएच 28 पर हुआ हादसा: यह हादसा जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के सेमुआपुर चौक के पास एनएच 28 पर हुआ है. इस हादसे में सड़क किनारे खड़े ट्रक को उपचालक प्रभाष कुमार साइड करवा रहा था. उसी समय पिपराकोठी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने खलासी को रौंदते हुए ट्रक में टक्कर मार दी. उसके बाद ट्रक का उपचालक प्रभाष कुमार और कंटेनर का ड्राइवर राजीव कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डुमरियाघाट पुलिस ने दोनों को चौक के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर दोनों गाड़ियों में टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई. पुलिस के सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस दौरान आग की लपटें कम हुई तो क्रेन की मदद से कंटेनर में रखे कुछ सामान को निकाला गया. उसके बाद आग के कम होने पर बचे हुए समानों को बाहर निकाला गया. कंटेनर में दवा, फर्नीचर और कुछ अन्य सामान लदे हुए थे.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी: वहीं मौके पर पहुंचे डुमरियाघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह में ट्रक और कंटेनर में टक्कर होने के बाद आग लगने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया और घायलों को इलाज के लिए डॉक्टर के पास पहुंचाया. वहीं चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे के बाद ट्रक के चालक और कंटेनर के उपचालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक कर रखा है.
यह भी पढ़ें: बिहार के कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत