मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पूर्व जिला पार्षद के घर में छापा मार कर एक दोनाली बंदूक बरामद किया है. जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 47 की सदस्य के पति अजय सिंह उर्फ बाघा सिंह गांव वालों को दोनाली बंदूक से डराते-धमकाते रहते थे.
यह भी पढ़ें- पटना में रिटार्यड बैंककर्मी की हत्या, फतुहा में NH-30 पर मारी गोली
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा
बताया जाता है कि बरवा खुर्द गांव के रहने वाले अजय सिंह उर्फ बाघा सिंह ने मामूली विवाद में घर से बंदूक निकालकर गांव वालों को धमकाना शुरू कर दिया और गाली-गलौज कर गोली मार देने की धमकी दी. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस से की. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने अजय सिंह के घर पर छापा मारा और दोनाली बंदूक जब्त किया.
![छापेमारी को पहुंची पुलिस](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-08-arms-thumbnails-bh10052_05062021232945_0506f_1622915985_695.jpg)
छापेमारी के दौरान अजय सिंह हुए फरार
छापेमारी के दौरान अजय सिंह फरार हो गए. थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि अजय सिंह छापेमारी के दौरान फरार हो गया. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जब्त हथियार की जांच चल रही है.