मोतिहारी: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां एक टाइम बम बरामद हुआ है. इससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सीएम नीतीश कुमार भी जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर गुरुवार की सुबह तक मोतिहारी में थे.
मामला जिले के कोटवा थाना क्षेत्र में एनएच 28 का है. यहां स्थित मदर डेयरी के समीप सड़क पर टाइम बम जैसी कोई संदिग्ध वस्तु मिली है. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. इस सूचना के बाद पुलिस के हाथ पांव फूले हुए हैं.
ये भी पढ़ें: देश का सबसे प्रदूषित शहर बना पटना, हवा में अब भी जहर
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस बम स्क्वायड टीम का इंतजार कर रही है. जिससे बम को निष्क्रिय किया जा सके. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जल जीवन हरियाली यात्रा को लेकर मोतिहारी पहुंचे हुए थे. यहां कई कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया. सीएम आज सीवान के लिए निकल गए.