ETV Bharat / state

Motihari News: सिकरहना नदी में तीन किशोर डूबे, एक का शव बरामद, दो लापता

बिहार के मोतिहारी में सिकरहना नदी में स्नान करने गए तीन किशोर डूब गए. जिसमें दो किशोर लापता हो गए हैं और एक की मौत हो गई. किशोर का शव नदी से बरामद किया गया. अंधेरा होने के कारण दो किशोर की तलाश नहीं हो सकी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 10:51 PM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में नदी में तीन किशोर डूब गए, जिसमें एक की मौत (Teenager died due to drowning in Motihari) हो गई. दो किशोर लापता है. एक युवक का शव नदी से बरामद हुआ है. दो युवकों की काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चल सका. अंधेरा होने के कारण युवकों की खोज रोक दी गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया स्थित सिकरहना नदी में शाम के समय घटी है. घटना के बाद नदी किनारे अफरा-तफरी का महौल मचा रहा.

यह भी पढ़ेंः Patna News: बरसी पर गंगा में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार लोग डूबे, दो का शव बरामद

सिकरहना नदी की घटनाः जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के टिकुलिया स्थित सिकरहना नदी के पास जमला रोड से टेंपू पर सावर हो कर गए. सभी युवक नदी किनारे फोटो लेने और वीडियो बनाने गए थे. इसी दौरान साहिल, चांद और पीयूष नदी में स्नान चला गया. स्नान करने के क्रम में तीनो डूबने लगे. तीनों को डूबता देख उसके अन्य साथियों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए और तीनों को नदी से निकालने में जुट गए.

स्नान करने के दौरान हादसाः ग्रामीणों ने 12 वर्षीय साहिल को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जबकि 13 वर्षीय चांद और 12 वर्षीय पीयूष की काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चला. सभी जमला रोड से आटो चालक सूरज कुमार के साथ उसी के ऑटो पर सवार होकर निकले थे. सभी टिकुलिया ढाब टोला वार्ड नंबर चार में दोस्त सत्यम और पंच मंदिर निवासी गोलू के साथ घुमने गए थे. लौटने का वक्त जमला रोड का साहिल, पीयूष और चांद नदी में स्नान करने लगा.

दो किशोर लापताः तीनों को डूबता देख ऑटो में बैठे उनके अन्य साथियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की. स्थानीय गोताखोरों ने साहिल का शव नदी से बाहर निकाला गया है. वहीं दो किशोर की तलाश सोमवार को की जाएगी. अंधेरा होने के कारण खोजबीन रोक दी गई है.

"सिकरहना नदी में स्नान करने के क्रम में तीन किशोर के डूबने की सूचना मिलने है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. दो किशोर का पता नहीं चल सका है. अंधेरा होने के कारण खोजबीन रोक दिया गया है. कल सुबह फिर से लापता किशोरों की तलाश की जाएगी." - अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में नदी में तीन किशोर डूब गए, जिसमें एक की मौत (Teenager died due to drowning in Motihari) हो गई. दो किशोर लापता है. एक युवक का शव नदी से बरामद हुआ है. दो युवकों की काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चल सका. अंधेरा होने के कारण युवकों की खोज रोक दी गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टिकुलिया स्थित सिकरहना नदी में शाम के समय घटी है. घटना के बाद नदी किनारे अफरा-तफरी का महौल मचा रहा.

यह भी पढ़ेंः Patna News: बरसी पर गंगा में स्नान करने गये एक ही परिवार के चार लोग डूबे, दो का शव बरामद

सिकरहना नदी की घटनाः जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के टिकुलिया स्थित सिकरहना नदी के पास जमला रोड से टेंपू पर सावर हो कर गए. सभी युवक नदी किनारे फोटो लेने और वीडियो बनाने गए थे. इसी दौरान साहिल, चांद और पीयूष नदी में स्नान चला गया. स्नान करने के क्रम में तीनो डूबने लगे. तीनों को डूबता देख उसके अन्य साथियों ने शोर मचाया. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए और तीनों को नदी से निकालने में जुट गए.

स्नान करने के दौरान हादसाः ग्रामीणों ने 12 वर्षीय साहिल को नदी से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. जबकि 13 वर्षीय चांद और 12 वर्षीय पीयूष की काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चला. सभी जमला रोड से आटो चालक सूरज कुमार के साथ उसी के ऑटो पर सवार होकर निकले थे. सभी टिकुलिया ढाब टोला वार्ड नंबर चार में दोस्त सत्यम और पंच मंदिर निवासी गोलू के साथ घुमने गए थे. लौटने का वक्त जमला रोड का साहिल, पीयूष और चांद नदी में स्नान करने लगा.

दो किशोर लापताः तीनों को डूबता देख ऑटो में बैठे उनके अन्य साथियों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की. स्थानीय गोताखोरों ने साहिल का शव नदी से बाहर निकाला गया है. वहीं दो किशोर की तलाश सोमवार को की जाएगी. अंधेरा होने के कारण खोजबीन रोक दी गई है.

"सिकरहना नदी में स्नान करने के क्रम में तीन किशोर के डूबने की सूचना मिलने है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. दो किशोर का पता नहीं चल सका है. अंधेरा होने के कारण खोजबीन रोक दिया गया है. कल सुबह फिर से लापता किशोरों की तलाश की जाएगी." - अवनीश कुमार, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.