मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में मानव तस्करी (Human Trafficking in Motihari) का शिकार बनी पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है. मामला तुरकौलिया थाना क्षेत्र का है जहां से तीन मानव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. मुक्त कराई गई लड़कियां असम और पश्चिम बंगाल की बताई जा रही है. वहीं गिरफ्तार मानव तस्कर भी बंगाल और असाम के रहने वाले हैं जो लड़कियों को अच्छा काम और ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर तुरकौलिया लेकर आए थे. जहां उनसे ऑरकेस्ट्रा में डांस के साथ जबरन देह व्यापार का धंधा भी कराया जा रहा था.
पढ़ें-रोहतास की लड़की को एक लाख 60 हजार में राजस्थान में बेचा, महिला सहित 3 गिरफ्तार
लड़कियों को पुनर्वासित करने की कार्रवाई: मोतिहारी में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन (Kailash Satyarthi Foundation in Motihari) को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से कुछ नाबालिग लड़कियों को तस्करी कर वहां लाया गया है. जिसके बाद कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के साथ चाइल्ड लाइन और मुक्ति फाउंडेशन ने तस्करी कर लाई गई लड़कियों की तलाश शुरु की. लड़कियों के बारे में सही जानकारी मिलने के बाद तुलकौलिया पुलिस की मदद से महनवा गांव में छापेमारी कर पांच नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. बरामद लड़कियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. बाल कल्याण समिति के आदेश पर लड़कियों को पुनर्वासित करने की कार्रवाई की जाएगी.
असम और बंगास से मानव तस्करी: बता दें कि मुक्त कराई गई लड़कियों में चार असम की और एक लड़की पश्चिम बंगाल की है. गिरफ्तार मानव तस्करों में दो असम और एक पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. जो असम के गुवाहाटी कामरुख फाटा सिलाम्बरी स्थित कान्ताबारी का रहने वाला मुसा शेख और कामरुख जिला के दिसपुर थाना क्षेत्र स्थित गणेशपुरी का रहने वाला पवित्र राभा के अलावा पश्चिम बंगाल के बारा सागर थाना क्षेत्र के 24 परगना का रहने वाला सुशांत अधिकारी शामिल है. फिलहाल तीनों मानव तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर एनजीओ के मदद से तुरकौलिया थाना क्षेत्र से पांच नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाए थे, इन लड़कियों से ऑरकेस्ट्रा में डांस कराया जाता था. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है." -अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी सदर
रेस्क्यू के लिए किया गया ट्रैक: सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एनजीओ के मदद से तुरकौलिया थाना क्षेत्र से पांच नाबालिग लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर लड़कियों को बहला-फुसलाकर लाए थे, इन लड़कियों से ऑरकेस्ट्रा में डांस कराया जाता था. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है. चाइल्ड लाइन के दिग्विजय कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल से तस्करी कर लड़कियों को लाया जाता रहा है. पहली बार असम की लड़कियां रेस्क्यू की गई है. उन्होंने बताया कि असाम से लड़कियों को लाए जाने की जानकारी मिलने के बाद लड़कियों को पिछले कई दिनों से ट्रैक किया जा रहा था. लड़कियों को ट्रैक करने के बाद तुरकौलिया पुलिस के सहयोग से उन्हें मुक्त कराया गया.
"पश्चिम बंगाल से तस्करी कर लड़कियों को लाया जाता रहा है. पहली बार असाम की लड़कियां रेस्क्यू की गई है. असम से लड़कियों को लाए जाने की जानकारी मिलने के बाद लड़कियों को पिछले कई दिनों से ट्रैक किया जा रहा था. लड़कियों को ट्रैक करने के बाद तुरकौलिया पुलिस के सहयोग से उन्हें मुक्त कराया गया." -दिग्विजय कुमार, चाइल्ड लाइन