मोतिहारी: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, हाईटेंशन तार की चपेट में आने का कारण तीन कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए. इसमें 1 कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 की हालत गंभीर है.
साउंड सिस्टम में फैली बिजली
अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक के लिए निकले कांवड़ियों ने पिकअप जीप पर साउंड सिस्टम लाद रखा था. यह साउंड सिस्टम हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. नतीजतन, साउंड सिस्टम में बिजली फैलने से पिकअप पर सवार कांवड़िए झुलस गए.
पकड़ीदयाल नगर पंचायत में हुई दुर्घटना
हादसा मोतिहारी के पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र में घटित हुआ. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ीदयाल नगर के मुख्य चौराहा नेहरु चौक पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया की मृतक पकड़ीदयाल वार्ड नंबर-6 का रहने वाला था. मृतक की पहचान वैद्यनाथ महतो के रुप में हुई.
स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार काफी नीचे और जर्जर हालत में है. जिसको ठीक करने के लिए अब तक छह बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन, बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामले पर पकड़ीदयाल के मुख्य चौराहे पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही मामले की जांच भी करायी जाएगी.