ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 कांवड़िए झुलसे - नेहरु चौक पर आगजनी

हादसा मोतिहारी के पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र में घटित हुआ. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ीदयाल नगर के मुख्य चौराहा नेहरु चौक पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया.

कांवड़िए झुलसे
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 8:13 PM IST

मोतिहारी: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, हाईटेंशन तार की चपेट में आने का कारण तीन कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए. इसमें 1 कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 की हालत गंभीर है.

motihari
आक्रोशति लोगों ने किया सड़क जाम

साउंड सिस्टम में फैली बिजली
अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक के लिए निकले कांवड़ियों ने पिकअप जीप पर साउंड सिस्टम लाद रखा था. यह साउंड सिस्टम हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. नतीजतन, साउंड सिस्टम में बिजली फैलने से पिकअप पर सवार कांवड़िए झुलस गए.

motihari
ग्रामीणों ने की आगजनी

पकड़ीदयाल नगर पंचायत में हुई दुर्घटना
हादसा मोतिहारी के पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र में घटित हुआ. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ीदयाल नगर के मुख्य चौराहा नेहरु चौक पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया की मृतक पकड़ीदयाल वार्ड नंबर-6 का रहने वाला था. मृतक की पहचान वैद्यनाथ महतो के रुप में हुई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार काफी नीचे और जर्जर हालत में है. जिसको ठीक करने के लिए अब तक छह बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन, बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामले पर पकड़ीदयाल के मुख्य चौराहे पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही मामले की जांच भी करायी जाएगी.

मोतिहारी: जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, हाईटेंशन तार की चपेट में आने का कारण तीन कांवड़िए बुरी तरह झुलस गए. इसमें 1 कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 की हालत गंभीर है.

motihari
आक्रोशति लोगों ने किया सड़क जाम

साउंड सिस्टम में फैली बिजली
अंतिम सोमवारी को जलाभिषेक के लिए निकले कांवड़ियों ने पिकअप जीप पर साउंड सिस्टम लाद रखा था. यह साउंड सिस्टम हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. नतीजतन, साउंड सिस्टम में बिजली फैलने से पिकअप पर सवार कांवड़िए झुलस गए.

motihari
ग्रामीणों ने की आगजनी

पकड़ीदयाल नगर पंचायत में हुई दुर्घटना
हादसा मोतिहारी के पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र में घटित हुआ. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ीदयाल नगर के मुख्य चौराहा नेहरु चौक पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया की मृतक पकड़ीदयाल वार्ड नंबर-6 का रहने वाला था. मृतक की पहचान वैद्यनाथ महतो के रुप में हुई.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार काफी नीचे और जर्जर हालत में है. जिसको ठीक करने के लिए अब तक छह बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है. लेकिन, बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. मामले पर पकड़ीदयाल के मुख्य चौराहे पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही मामले की जांच भी करायी जाएगी.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चम्पारण जिला में बिजली विभाग की लापरवाही से सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। कांवर यात्रा के लिए निकले पिकअप जीप पर लदा साउंड सिस्टम हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया।लिहाजा,साउंड सिस्टम में फैली बिजली से झुलसकर एक कांवरिया की मौत हो गयी है।जबकि दो कांवरिया गम्भीर रुप से जख्मी हो गए है।Body:घटना पूर्वी चम्पारण के पकड़ीदयाल नगर पंचायत क्षेत्र में घटित हुई है।घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पकड़ीदयाल नगर के मुख्य चौराहा नेहरु चौक पर आगजनी कर उसे जाम कर दिया।ग्रामीणों ने बताया की मृतक पकड़ीदयाल वार्ड नम्बर छह का रहने वाला वैद्यनाथ महतो था।दरअसल,कांवरियों का दल आज सावन के अऩ्तिम सोमवारी पर जलाभिषेक करने के लिए साउंड सिस्टम को बजाते हुए जा रहे था। पकडीदयाल नगर से निकलते ही घटना घटित हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि हाईटेंशन तार
काफी नीचे और जर्जर हालत में है।जिसको ठीक करने के लिए अब तक छह बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया जा चुका है।लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की बात नहीं सुनी और यह घटना घट गई।Conclusion:जख्मी कांवरिया विकास और राजेश का पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में
प्राथमिक उपचार हुआ।प्राथमिक उपचार के बाद जख्मियों के गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों नेउन्हे रेफर कर दिया।वहीं बकरीद और सावन की अन्तिम सोमवारी होने के कारण पकड़ीदयाल के मुख्य चौराहे पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह- अंचलाधिकारी ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।साथ हीं मामले की जांच करायी जाएगी।
बाईट......मृतक के पिता
बाईट........स्थानीय निवासी,पकडीदयाल
बाईट.......राजेश कुमार, अंचलाधिकारी,पकडीदयाल
बाईट........नित्यानन्द चौहान,थानाध्यक्ष,पकडीदयाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.