मोतिहारी: भारत-नेपाल के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए नेपाल के बीरगंज महानगर पालिका ने अनोखी पहल की है. जिसकी शुरुआत 13 अप्रैल से तीन दिनों के लिए प्रायोगिक तौर पर होगी. जिसके लिए दोनों तरफ से सरकारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. बीरगंज महानगर पालिका ने बीरगंज में तीन दिनों के लिए नाइट बाजार आयोजित (Three Day Night Market In Birganj) करने का निर्णय लिया है. भारत नेपाल सीमा 13 अप्रैल से तीन दिनों के लिए 24 घंटे खुली रहेगी.
ये भी पढ़ें- Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना, सेवई और फल से सजा सब्जीबाग और न्यू मार्केट
बीरगंज में नाइट मार्केट का आयोजन: भारत और नेपाल दोनों तरफ के लोगों की आवाजाही 24 घंटे बेरोकटोक जारी रहेगा. ताकि नाइट बाजार में सीमावर्ती रक्सौल समेत अन्य क्षेत्रों के भारतीय ग्राहक रात्रि में बीरगंज जाएं और मार्केटिंग कर सके. जबकि दोनों देशों की सीमा रात के 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक बंद रहती है. इस संबंध में मेयर राजेश मान सिंह ने पत्रकारों को बताया कि नेपाली नववर्ष के उपलक्ष्य में 13, 14 और 15 अप्रैल को तीन दिवसीय नाइट बाजार बीरगंज में आयोजित किया जाएगा. जो प्रायोगिक तौर पर किया जा रहा है. जिसके स्टॉल बुकिंग का कार्य अंतिम चरण में है.
बीरगंज की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती: रात्रि बाजार बीरगंज की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगा. क्योंकि विगत कुछ वर्षों में बीरगंज बाजार की अर्थव्यवस्था सुस्त हो चुकी है. इस तरह के पहल से बीरगंज को पर्यटन का हब बनाने के साथ हीं यहां के बाजार में गति लाने में मदद मिलेगी. इससे दोनों देशों के व्यवसायियों और आम लोगों को फायदा मिलेगा. नेपाल का बीरगंज और भारत का रक्सौल बॉर्डर रात के 10 बजे से सुबह के 5 बजे तक बंद रहता है. लेकिन इस नाइट मार्केट के आयोजन को लेकर यह बॉर्डर 24 घंटा खुला रहेगा. इसके लिए भारत और नेपाल के पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से सहमति मिल गई है.
बाजार प्रबंधन समिति के समन्वयक ने किया स्वागत: बाजार प्रबंधन समिति के समन्वयक जय प्रकाश खेतान नाइट मार्केट की शुरु की गई पहल का स्वागत करते हुए कहा कि रात्रि बाजार को लगाने का मकसद बीरगंज बाजार के अर्थव्यवस्था को ठीक करने के लिए है. इसी कारण तीन दिन के बाजार का शुल्क मात्र एक हजार रुपया रखा गया है. ताकि व्यवसायियों को परेशानी नहीं हो. बीरगंज में लगने वाले नाइट मार्केट के लिए आदर्शनगर चौक से कैलाश चौक हैते हुए पुरानी बस पार्किंग से चिल्ड्रेन पार्क तक लगभग 100 स्टॉल बनाये गए हैं.
मार्केट में लगेंगे स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी स्टॉल: नाइट मार्केट में शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देने के लिए भी स्टॉल लगेंगे. साथ हीं विभिन्न प्रकार के खाने-पीने के व्यंजन, कॉस्मेटिक, रेडिमेड कपड़े, जूते, किताब-कॉपी और स्टेशनरी के अलावा विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए जायेंगे. जिसके सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहेंगे. पुलिस गश्ती के अलावा जगह-जगह पर पुलिस टीम की ड्यूटी लगायी गई है.