मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस ने लुटेरा गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने विगत छह अप्रैल को कोटवा थाना क्षेत्र में हार्डवेयर व्यवसायी को गोली मारकार दो लाख रुपये लूट लिये थे. गिरफ्तार अपराधियों ने कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस और लूट के 30 हजार रुपये बरामद किये हैं.
व्यवसायी को गोली मारकर लूट लिये थे 2 लाख रुपये
गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि विगत छह अप्रैल को कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ के पास हार्डवेयर व्यवसायी रोहित कुमार को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर दो लाख रुपया लूट लिया था. जिस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने वैज्ञानिक तरीके से जांच कर तीन अपराधियों को हथियार और लूट की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: कैमूर: 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा, 2 शूटर समेत 7 गिरफ्तार, तीन फरार
कई घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार रौशन यादव, सोनू कुमार और प्रवीण राम कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों ने विगत एक मार्च की लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस घटना में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया है.