ETV Bharat / state

मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार, ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड का मुख्य आरोपी भी हिरासत में

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:18 PM IST

Updated : Mar 8, 2022, 10:26 PM IST

मोतिहारी एसपी कुमार आशीष (Motihari SP Kumar Ashish) ने बताया कि पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान अलग-अलग मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने इन दिनों जिले में अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ रखा है.

मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी में तीन अपराधी गिरफ्तार

मोतिहारी: अपराधियों के खिलाफ पूर्वी चंपारण पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक तरफ जहां ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड (Dhaka Registry Office Shootout) में मुख्य आरोपी दिलीप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दरपा थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूटपाट का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: PMC बैंक स्कैम मामला: कोर्ट ने मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर EOW को दिया

ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड में गिरफ्तारी: पुलिस ने जिला के ढाका रजिस्ट्री ऑफिस के सामने पिछले 15 फरवरी को दिनदहाड़े वरुण सिंह की गोलियों से भूनकर हुई हत्या मामले के मुख्य आरोपी दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दिलीप यादव के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. बताया जाता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दिलीप के नेपाल से भारतीय परिक्षेत्र में आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर लखौरा थाना क्षेत्र के धुमनगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

दिलीप यादव की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी: मोतिहारी एसपी कुमार आशीष (Motihari SP Kumar Ashish) ने बताया कि दिलीप यादव वर्ष 2017 में छौड़ादनो के व्यवसायी बसंत साह का अपहरण कर 30 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के बाद चर्चा में आया था. वह अंतर जिला आपराधिक गिरोह का सदस्य है और उस पर 10 मामले दर्ज है. एसपी के अनुसार दिलीप की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूट का खुलासा: वहीं दरपा थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूटपाट का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट के 25 हजार रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार मोतीलाल कुशवाहा दरपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि विक्की उर्फ आदित्य छौड़ादानो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि 7 मार्च को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 25 हजार रुपए लूट लिया था.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी पुलिस ने 2 शराब माफिया को हरियाणा से किया गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मोतिहारी: अपराधियों के खिलाफ पूर्वी चंपारण पुलिस की बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक तरफ जहां ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड (Dhaka Registry Office Shootout) में मुख्य आरोपी दिलीप यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दरपा थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूटपाट का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: PMC बैंक स्कैम मामला: कोर्ट ने मुख्य आरोपी दलजीत सिंह बल को चार दिन की ट्रांजिट रिमांड पर EOW को दिया

ढाका रजिस्ट्री कार्यालय गोलीकांड में गिरफ्तारी: पुलिस ने जिला के ढाका रजिस्ट्री ऑफिस के सामने पिछले 15 फरवरी को दिनदहाड़े वरुण सिंह की गोलियों से भूनकर हुई हत्या मामले के मुख्य आरोपी दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, दिलीप यादव के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. बताया जाता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए दिलीप के नेपाल से भारतीय परिक्षेत्र में आने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर लखौरा थाना क्षेत्र के धुमनगर से उसे गिरफ्तार कर लिया.

दिलीप यादव की गिरफ्तारी बड़ी कामयाबी: मोतिहारी एसपी कुमार आशीष (Motihari SP Kumar Ashish) ने बताया कि दिलीप यादव वर्ष 2017 में छौड़ादनो के व्यवसायी बसंत साह का अपहरण कर 30 लाख रुपए की फिरौती वसूलने के बाद चर्चा में आया था. वह अंतर जिला आपराधिक गिरोह का सदस्य है और उस पर 10 मामले दर्ज है. एसपी के अनुसार दिलीप की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लूट का खुलासा: वहीं दरपा थाना क्षेत्र में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ हुई लूटपाट का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, लूट के 25 हजार रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार मोतीलाल कुशवाहा दरपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि विक्की उर्फ आदित्य छौड़ादानो थाना क्षेत्र का रहने वाला है. एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि 7 मार्च को अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 25 हजार रुपए लूट लिया था.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी पुलिस ने 2 शराब माफिया को हरियाणा से किया गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 8, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.