ETV Bharat / state

अजब-गजब: मोतिहारी में रातों-रात चोरी हो गई 55 मुर्गियां, थाने पहुंचा दुकानदार - Bihar News

Motihari News बिहार में पिछले कुछ महीनो से चोरी के अजीबोगरीब मामले (ajab gajab news) सामने आ रहे हैं. कहीं चोरों ने ट्रेन का इंजन चुरा लिया तो कहीं लोहे के पुल चोरी हो गया. हैरानी की बात है कि चोर रिहायशी इलाके से मोबाइल का टॉवर तक चुरा ले गए. अब चोरी का अजब गजब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप कहेंगे ऐसे कैसे?. बिहार में चोरों ने एक साथ 55 मुर्गियों की चोरी कर ली है. अब पुलिस मुर्गियों को ढूंढने में लगी है. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी में 55 मुर्गियां चोरी
मोतिहारी में 55 मुर्गियां चोरी
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 8:00 PM IST

पीड़ित व्यवसायी का बयान

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक दुकान से 55 मुर्गियों की चोरी (Thieves stole 55 chicken in Motihari) कर ली है. चोरी की यह घटना मीट दुकान की है, जहां चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान का ताला तोड़ा और आराम से दुकान के अंदर रखी मुर्गियों को उठाकर ले गये. मामले में दुकान मालिक ने थाने में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस मुर्गियों को ढूंढने में लगी है.

ये भी पढ़ें: रईस चोर! जो चुराते हैं सिर्फ ड्राई फ्रूट्स, अब तक लाखों का माल कर चुके हैं हजम

मोतिहारी में 55 मुर्गियां चोरी : पूरा मामला मोतिहारी जिले के बखरी बाजार का बताया जाता है. यहां चैनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराईल का बखरी बाजार में मीट का दुकान है. दुकान मालिक ने बताया कि 2 जनवरी की रात जब वे अपनी मीट की दुकान बंद कर घर चले थे. जब सुबह दुकान पहुंचे तो वहां ताला टूटा पड़ा था. अंदर जाकर देखा तो सारी मुर्गियां गायब थी. अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी 55 मुर्गियां को चुरा लिया था और फरार हो गये थे. इसके बाद दुकान मालिक मोहम्मद इसराईल ने पताही थाने में चोरी का लिखित आवेदन दिया.

मुर्गी चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा दुकानदार : पताही थाने की पुलिस के मुताबिक, आवेदन में मोहम्मद इसराईल ने बताया कि 2 जनवरी 2023 की रात अज्ञात चोरों द्वारा बखरी बाजार में उनकी मीट की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर 55 हजार की मुर्गियां चुरा ली. इससे पहले भी 26 दिसंबर 2021 को उनकी दुकान में चोरी की घटना हुई थी. उस दौरान चोरों ने करीब 10 हजार की मुर्गी चुरा ली थी. मोहम्मद इसराईल ने बताया कि इस बात चोरों ने उनके दुकान में तोड़फोड़ भी की है. एक साथ 55 मुर्गियों को एक साथ चुराना संभव नहीं है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर टेंपो में आए होंगे और मुर्गियो को चुरा ले गए.

''डेढ़ क्विंटल मुर्गे की चोरी हुई है. नए साल को लेकर इस बार ज्यादा मुर्गियां खरीद रखी थी. नए साल में ज्यादा सेल होता है. लेकिन एक बार फिर चोरों ने उनके दुकान का दरवाजा तोड़कर मुर्गियां चोरी कर ली. गरीब आदमी हैं, कैसे काम चलेगा. लोग लेकर बिजनेस किए हुए हैं, कहां से भरपाई करेंगे.'' - मोहम्मद इसराईल, दुकान मालिक

''मीट दुकान मालिक ने आवेदन दिया है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.'' - अनुज कुमार, थाना प्रभारी, पताही

पीड़ित व्यवसायी का बयान

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक दुकान से 55 मुर्गियों की चोरी (Thieves stole 55 chicken in Motihari) कर ली है. चोरी की यह घटना मीट दुकान की है, जहां चोरों ने रात के अंधेरे में दुकान का ताला तोड़ा और आराम से दुकान के अंदर रखी मुर्गियों को उठाकर ले गये. मामले में दुकान मालिक ने थाने में शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस मुर्गियों को ढूंढने में लगी है.

ये भी पढ़ें: रईस चोर! जो चुराते हैं सिर्फ ड्राई फ्रूट्स, अब तक लाखों का माल कर चुके हैं हजम

मोतिहारी में 55 मुर्गियां चोरी : पूरा मामला मोतिहारी जिले के बखरी बाजार का बताया जाता है. यहां चैनपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद इसराईल का बखरी बाजार में मीट का दुकान है. दुकान मालिक ने बताया कि 2 जनवरी की रात जब वे अपनी मीट की दुकान बंद कर घर चले थे. जब सुबह दुकान पहुंचे तो वहां ताला टूटा पड़ा था. अंदर जाकर देखा तो सारी मुर्गियां गायब थी. अज्ञात चोरों ने दुकान में रखी 55 मुर्गियां को चुरा लिया था और फरार हो गये थे. इसके बाद दुकान मालिक मोहम्मद इसराईल ने पताही थाने में चोरी का लिखित आवेदन दिया.

मुर्गी चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा दुकानदार : पताही थाने की पुलिस के मुताबिक, आवेदन में मोहम्मद इसराईल ने बताया कि 2 जनवरी 2023 की रात अज्ञात चोरों द्वारा बखरी बाजार में उनकी मीट की दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर 55 हजार की मुर्गियां चुरा ली. इससे पहले भी 26 दिसंबर 2021 को उनकी दुकान में चोरी की घटना हुई थी. उस दौरान चोरों ने करीब 10 हजार की मुर्गी चुरा ली थी. मोहम्मद इसराईल ने बताया कि इस बात चोरों ने उनके दुकान में तोड़फोड़ भी की है. एक साथ 55 मुर्गियों को एक साथ चुराना संभव नहीं है. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर टेंपो में आए होंगे और मुर्गियो को चुरा ले गए.

''डेढ़ क्विंटल मुर्गे की चोरी हुई है. नए साल को लेकर इस बार ज्यादा मुर्गियां खरीद रखी थी. नए साल में ज्यादा सेल होता है. लेकिन एक बार फिर चोरों ने उनके दुकान का दरवाजा तोड़कर मुर्गियां चोरी कर ली. गरीब आदमी हैं, कैसे काम चलेगा. लोग लेकर बिजनेस किए हुए हैं, कहां से भरपाई करेंगे.'' - मोहम्मद इसराईल, दुकान मालिक

''मीट दुकान मालिक ने आवेदन दिया है. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है और पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.'' - अनुज कुमार, थाना प्रभारी, पताही

Last Updated : Jan 4, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.