पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पिछले 24 घंटे में पुलिस ने सघन अभियान चलाकर विभिन्न थाना इलाकों से 4 लूटकांड का उद्भेदन करते हुए दस अपराधियों को हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया है. बंजरिया थाना क्षेत्र से ट्रक समेत 28 लाख रुपये का लूटा हुआ (Refined Load Truck Loot Case In Motihari) रिफाइन तेल को 48 घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. साथ ही इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से 4 देसी कट्टा, एक पिस्टल, 12 गोली और लूट का 90 हजार रुपये बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में 4 करोड़ की लूटपाट का आरोपी मुंगेर से गिरफ्तार, अपने साथ बेंगलुरू ले गई पुलिस
मोतिहारी पुलिस ने 4 लूटकांड का किया खुलासा: बता दें कि सुगौली थाना क्षेत्र से पिछले 28 फरवरी को बाइक एजेंसी के कर्मी से 7 लाख रुपये की लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से 70 हजार रुपये और हथियार बरामद किया गया है. वहीं, चकिया थाना क्षेत्र से दो अपराधी को हथियार और लूट के 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नगर थाना क्षेत्र से कोढ़ा गैंग के दो लुटेरों को देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
ट्रक समेत रिफाइन तेल लूटकांड का खुलासा: एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि, बंजरिया थाना क्षेत्र से 8 मार्च को रक्सौल से कानपुर जा रही 1005 टिन रिफाइन तेल लोड ट्रक को बोलेरो सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर लूट लिया था. इस दौरान अपराधियों ने ट्रक चालक और खलासी का हाथ पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है साथ ही ट्रक और 1005 टिन रिफाइन तेल को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को सुगौली थाना क्षेत्र स्थित हीरो एजेंसी के कर्मी से हुए सात लाख लूटकांड में भी तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, लूट का 70 हजार रुपये और 5 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- Loot In Khagaria: बंधन बैंक के गार्ड को गोली मारकर 30 लाख से ज्यादा की लूट
मोतिहारी में पेट्रोल पंप लूटकांड का उद्भेदन: वहीं उन्होंने बताया कि 2021 में चकिया थाना क्षेत्र स्थित चिंतामनपुर पेट्रोल पंप से 10 लाख रुपया के लूटकांड का भी खुलासा किया गया है. इस कांड में शामिल दो अपराधियों को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, 6 गोली, लूट का 20 हजार रुपये और एक बाइक बरामद किया गया. नगर थाना क्षेत्र से कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है. जो SBI के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP