मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को 431 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, कोविड केयर सेंटर में इलाज के दौरान 10 मरीजों की मौत हो गई है. सोमवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 178 और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 3 संक्रमित सहित 181 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. जिले में अप्रैल माह से अभी तक 6,893 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 3,765 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में को-ऑपरेटिव सोसाइटी की पहल, शुरू की ऑफलाइन सब्जी बिक्री
मोतिहारी बना हुआ है कोरोना का हॉट स्पॉट
सोमवार को मोतिहारी में 119 संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 253 यात्रियों की जांच में 2 संक्रमित मिले हैं. सोमवार को मोतिहारी में 93, चकिया में 34, पीपराकोठी में 29, पताही में 27, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 26, ढाका में 24, कोटवा में 18, रामगढ़वा और डंकन में 16-16, मेहसी में 15, चिरैया और घोड़ासहन में 14-14, पहाड़पुर और अरेराज में 11-11, पकड़ीदयाल में 10, कल्याणपुर और बंजरिया में नौ-नौ, सुगौली में आठ, तेतरिया, मधुबन, तुरकौलिया में सात-सात, रक्सौल और केसरिया में पांच-पांच, संग्रामपुर में चार तथा फेनहारा, एसआरपी रक्सौल, आदापुर, छौड़ादानों, बनकटवा और हरसिद्धि में दो-दो संक्रमित मिले हैं.
जिला में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2,860
जिला में सोमवार को 431 नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 2,860 हो गई है. जिसमें 312 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2,533 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.जबकि 15 मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जिला में सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिला में अबतक कोरोना संक्रमित 115 मरीजों की मौत हुई है.