ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों से मिलने मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा- विपदा में 136 दिनों से गायब हैं CM नीतीश

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:41 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मोतिहारी के बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता बाढ़ की त्रासदी झेल रही है और सीएम बीते 136 दिनों से अपने घर के कमरे में बंद हैं.

मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी यादव
मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी यादव

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को सुगौली और बंजरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल भी जाना. इसके अलावे तेजस्वी ने खुद से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया.

इलाके का भ्रमण करते हुए तेजस्वी सड़क किनारे रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की. उन्होंने लोगों के बीच रुपये भी बांटे और कहा कि जिस तरह से बाढ़ से हालात बने हुए हैं, बाढ़ प्रभावित लोगों को कोई देखने वाला नहीं है. लोग बेहाल हैं और खाने को नहीं मिल रहा है. पशुओं को चारे भी नसीब नहीं हो रहे हैं. इस विपदा की घड़ी में बिहार वासी परेशान है. लेकिन मुख्यमंत्री 136 दिन बाद भी अपने आवास से बाहर नहीं निकले हैं.

इलाके का दौरा करते हुए नेता प्रतिपक्ष
इलाके का दौरा करते हुए नेता प्रतिपक्ष

'विपदा की घड़ी में गायब है सीएम नीतीश'
इलके का भ्रमण करने के बाद तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बाढ़ से हालात काफी खराब है. सरकार लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है. लोगों के घर पानी में डूब चुके हैं और लोग अब सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं. लेकिन इस विपदा की धड़ी में बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बीते 136 दिन से अपने आवास में बंद है. तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियो पर भी हमला बोला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इस सरकार के सभी लोग केलव बड़बोले हैं. अभी जनता को सहारा की जरूरत हैं. लेकिन सीएम तो दूर की बात है. उनके मंत्री तक पीड़ितों के बीच जाने से कतरा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों के रहने, खाने और इलाज के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. चंपारण का
अधिकांश इलाका पानी में डूबा हुआ है. सरकार को इन इलाके में राहत शिविर और सामुदायिक किचेन का संचालन करना चाहिए.

बाढ़ पीड़ितों से मिलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
बाढ़ पीड़ितों से मिलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राशन का वितरण'
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए पटना से पहले सुगौली प्रखंड पहुंचे. जहां भारी बारिश के बीच उन्होंने प्रखंड के सुकुल पाकड़ पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा को सुना. उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच सुखा राशन का वितरण किया और रुपये भी बांटे. सुगौली से लौटने के दौरान तेजस्वी खड़वा पुल पर शरण लिए बंजरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले. उन्होंने यहां भी पीड़ितों को राशन और रुपये का वितरण किया. जिसके बाद तेजस्वी वापस पटना लौट गए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को सुगौली और बंजरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित इलाके का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनका हाल-चाल भी जाना. इसके अलावे तेजस्वी ने खुद से बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण भी किया.

इलाके का भ्रमण करते हुए तेजस्वी सड़क किनारे रह रहे बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात भी की. उन्होंने लोगों के बीच रुपये भी बांटे और कहा कि जिस तरह से बाढ़ से हालात बने हुए हैं, बाढ़ प्रभावित लोगों को कोई देखने वाला नहीं है. लोग बेहाल हैं और खाने को नहीं मिल रहा है. पशुओं को चारे भी नसीब नहीं हो रहे हैं. इस विपदा की घड़ी में बिहार वासी परेशान है. लेकिन मुख्यमंत्री 136 दिन बाद भी अपने आवास से बाहर नहीं निकले हैं.

इलाके का दौरा करते हुए नेता प्रतिपक्ष
इलाके का दौरा करते हुए नेता प्रतिपक्ष

'विपदा की घड़ी में गायब है सीएम नीतीश'
इलके का भ्रमण करने के बाद तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में बाढ़ से हालात काफी खराब है. सरकार लोगों के लिए कुछ नहीं कर रही है. लोगों के घर पानी में डूब चुके हैं और लोग अब सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं. लेकिन इस विपदा की धड़ी में बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बीते 136 दिन से अपने आवास में बंद है. तेजस्वी यहीं नहीं रूके उन्होंने बिहार सरकार के मंत्रियो पर भी हमला बोला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि इस सरकार के सभी लोग केलव बड़बोले हैं. अभी जनता को सहारा की जरूरत हैं. लेकिन सीएम तो दूर की बात है. उनके मंत्री तक पीड़ितों के बीच जाने से कतरा रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों के रहने, खाने और इलाज के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. चंपारण का
अधिकांश इलाका पानी में डूबा हुआ है. सरकार को इन इलाके में राहत शिविर और सामुदायिक किचेन का संचालन करना चाहिए.

बाढ़ पीड़ितों से मिलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
बाढ़ पीड़ितों से मिलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

'बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राशन का वितरण'
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा करने के लिए पटना से पहले सुगौली प्रखंड पहुंचे. जहां भारी बारिश के बीच उन्होंने प्रखंड के सुकुल पाकड़ पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा को सुना. उन्होंने बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच सुखा राशन का वितरण किया और रुपये भी बांटे. सुगौली से लौटने के दौरान तेजस्वी खड़वा पुल पर शरण लिए बंजरिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिले. उन्होंने यहां भी पीड़ितों को राशन और रुपये का वितरण किया. जिसके बाद तेजस्वी वापस पटना लौट गए.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.