ETV Bharat / state

हिरासत में लिए गए तेजप्रताप के प्रत्याशी अंगेश, रिहा होते ही शिवानंद तिवारी पर साधा निशाना

शिवहर से निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश सिंह ने कहा कि तेजप्रताप, शिवानंद पर कार्रवाई करेंगे कि शिवानंद, तेजप्रताप पर कार्रवाई करेंगे. यह समय बताएगा.

tej-pratap-candidate-of-sheohar-angesh-singh
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 11:11 PM IST

मोतिहारी: तेजप्रताप यादव के लालू राबड़ी मोर्चा के निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह उर्फ अंगराज ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया. हालांकि, नामांकन के बाद सीतामढ़ी की पुलिस ने अंगेश को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें तत्काल जमानत पर रिहा किया गया.

नामांकन के लिए अपने घर से निकले अंगेश कुमार सिंह का काफिला मोतिहारी समाहरणालय पहुंचा. यहां उन्होने शिवहर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी रमण कुमार के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा. नामांकन के बाद सीतामढ़ी जिले की सुप्पी थाना की पुलिस ने निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से निकलते ही अपने कस्टडी में ले लिया. फिर वहीं, एक बेल बॉड पर अंगेश सिंह को जमानत भी मिल गई.

अंगेश सिंह

इसलिए किया पुलिस ने गिरफ्तार
अंगेश सिंह पर सुप्पी थाना में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला विगत 04 अप्रैल 2019 को कांड संख्या 82/19 दर्ज कराया गया था. इस मामले में अंगेश सिंह को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

लालू और राबड़ी का आशीर्वाद
अंगेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वही राजद के असली उम्मीदवार हैं. उन्हें लालू यादव के अलावा राबड़ी देवी का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होने बताया कि जो राजद के टिकट पर लड़ने आया है, वो भाजपा का एजेंट है. अंगेश से जब पूछा गया कि आपके कारण परिवार में मनमुटाव है और पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी तेज प्रताप पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. तो इस सवाल का जवाब देते हुए अंगेश सिंह ने कहा कि तेजप्रताप, शिवानंद पर कार्रवाई करेंगे कि शिवानंद, तेजप्रताप पर कार्रवाई करेंगे. यह समय बताएगा.

तेज का पूरा सपोर्ट
दरअसल,तेजप्रताप यादव ने शिवहर सीट पर अंगेश कुमार सिंह के लिए राजद का टिकट मांगा था. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर तेज प्रताप ने अंगेश कुमार सिंह को लालू-राबड़ी मोर्चा का उम्मीदवार घोषित कर दिया. अंगेश सिंह को लालू -राबड़ी मोर्चा से निर्दलीय नामांकन कराने का ऐलान कर दिया. तेजप्रताप यादव ने दो दिनों तक शिवहर में रहकर अंगेश सिंह के पक्ष में प्रचार भी किया है.

मोतिहारी: तेजप्रताप यादव के लालू राबड़ी मोर्चा के निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह उर्फ अंगराज ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया. हालांकि, नामांकन के बाद सीतामढ़ी की पुलिस ने अंगेश को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें तत्काल जमानत पर रिहा किया गया.

नामांकन के लिए अपने घर से निकले अंगेश कुमार सिंह का काफिला मोतिहारी समाहरणालय पहुंचा. यहां उन्होने शिवहर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी रमण कुमार के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा. नामांकन के बाद सीतामढ़ी जिले की सुप्पी थाना की पुलिस ने निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से निकलते ही अपने कस्टडी में ले लिया. फिर वहीं, एक बेल बॉड पर अंगेश सिंह को जमानत भी मिल गई.

अंगेश सिंह

इसलिए किया पुलिस ने गिरफ्तार
अंगेश सिंह पर सुप्पी थाना में आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला विगत 04 अप्रैल 2019 को कांड संख्या 82/19 दर्ज कराया गया था. इस मामले में अंगेश सिंह को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

लालू और राबड़ी का आशीर्वाद
अंगेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वही राजद के असली उम्मीदवार हैं. उन्हें लालू यादव के अलावा राबड़ी देवी का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होने बताया कि जो राजद के टिकट पर लड़ने आया है, वो भाजपा का एजेंट है. अंगेश से जब पूछा गया कि आपके कारण परिवार में मनमुटाव है और पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी तेज प्रताप पर कार्रवाई की बात कर रहे हैं. तो इस सवाल का जवाब देते हुए अंगेश सिंह ने कहा कि तेजप्रताप, शिवानंद पर कार्रवाई करेंगे कि शिवानंद, तेजप्रताप पर कार्रवाई करेंगे. यह समय बताएगा.

तेज का पूरा सपोर्ट
दरअसल,तेजप्रताप यादव ने शिवहर सीट पर अंगेश कुमार सिंह के लिए राजद का टिकट मांगा था. पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर तेज प्रताप ने अंगेश कुमार सिंह को लालू-राबड़ी मोर्चा का उम्मीदवार घोषित कर दिया. अंगेश सिंह को लालू -राबड़ी मोर्चा से निर्दलीय नामांकन कराने का ऐलान कर दिया. तेजप्रताप यादव ने दो दिनों तक शिवहर में रहकर अंगेश सिंह के पक्ष में प्रचार भी किया है.

Intro:मोतिहारी।तेजप्रताप यादव के लालू राबड़ी मोर्चा के निर्दलीय प्रत्याशी अंगेश कुमार सिंह उर्फ अंगराज ने शिवहर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन किया।हालांकि,नामांकन के बाद सीतामढ़ी की पुलिस ने अंगेश को आचार संहिता उलंघन के मामले में गिरफ्तार कर लिया।जिसे तत्काल जमानत भी मिल गई।


Body:नामांकन के लिए शिवहर अपने घर से निकले अंगेश कुमार सिंह का काफिला मोतिहारी समाहरणालय पहुंचा।जहां उन्होने शिवहर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी रमण कुमार के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा।नामांकन के बाद सीतामढ़ी जिले की सुप्पी थाना की पुलिस ने निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से निकलते हीं अपने कस्टडी में ले लिया।फिर वहीं एक बेल बॉण्ड पर अंगेश सिंह को जमानत भी मिल गई।अंगेश सिंह पर सुप्पी थाना में आचार संहिता उलंघन का एक मामला विगत 04 अप्रैल 2019 को कांड संख्या 82/19 दर्ज कराया था।जिस मामले में अंगेश सिंह को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


Conclusion:अंगेस कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वही राजद के असली उम्मीदवार हैं और लालू यादव के अलावा राबड़ी देवी का भी उन्हे आशिर्वाद प्राप्त है।उन्होने बताया कि जो राजद के टिकट पर लड़ने आया है वह भाजपा का एजेंट है।इतना हीं नहीं जब पूछा गया कि आपके कारण परिवार में मनमुटाव है और तेजप्रताप पर कार्रवाई की बात शिवानंद तिवारी कर रहे हैं।तो इस सवाल के जबाब में अंगेश सिंह ने कहा कि तेजप्रताप, शिवानंद पर कार्रवाई करेंगे कि शिवानंद, तेजप्रताप पर कार्रवाई करेंगे।यह समय बताएगा।दरअसल,तेजप्रताप यादव ने शिवहर सीट पर अंगेश कुमार सिंह के लिए राजद का टिकट मांगा था।पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर तेजप्रताप ने अंगेश कुमार सिंह को लालू-राबड़ी मोर्चा का उम्मीदवार घोषित कर दिया और अंगेश सिंह को लालू -राबड़ी मोर्चा से निर्दलीय नामांकन कराने का ऐलान कर दिया।तेजप्रताप यादव ने दो दिनों तक शिवहर में रहकर अंगेश सिंह के पक्ष में प्रचार भी किया है।

बाइट.....अंगेश कुमार सिंह......प्रत्याशी,शिवहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.