ETV Bharat / state

मोतिहारी में बकरी चराने के विवाद में किशोरी की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Motihari Crime News

मोतिहारी में एक किशोरी की बकरी चराने के विवाद में जान (Teenager Girl Died In Motihari) चली गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में किशोरी की हत्या
मोतिहारी में किशोरी की हत्या
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:24 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बकरी चराने को लेकर विवाद (Goat Grazing Dispute In Motihari) हो गया. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गयी. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर सरैया गांव की है. किशोरी बकरी चराने के लिए खेत गयी थी. इसी दौरान बकरी चरते हुए धान के खेत में चली गयी. बकरी पर खेत मालकिन की नजर पड़ गयी और वह किशोरी का दुपट्टा पकड़कर खींचने लगी. जिस वजह से किशोरी का दम घुट गया और उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी.

यह भी पढ़ें: Murder In Bhojpur: 19 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, मर्डर के कारणों का नहीं चला पता

दुपट्टा खींचने पर गयी जान: जानकारी के अनुसार चुल्हाइ राम की 12 वर्षीया बेटी चांदनी कुमारी घर के पास ही बकरी को चरा रही थी. चरते-चरते बकरी पास के ही लक्ष्मण भगत का खेत में चली गई. जिसमे लालबाबू भगत ने धान लगाया है. बकरी पर लालबाबू भगत की पत्नी मंजू देवी की नजर पड़ी तो वह चिल्लाने लगी. इसी बीच किशोरी भी वहां पहुंच गयी. लालबाबू की पत्नी ने उसे पकड़ लिया और गला में लपेटे दुपट्टा को पकड़कर खींचा. जिस कारण उसका गला दब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मौके से फरार हो गए आरोपी: किशोरी की मौत के बाद मंजू और उसके परिजन बच्ची के शव को छोड़कर फरार हो गए. चांदनी के दादा जब वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने शोर मचा कर लोगों को जमा किया. घटना की जानकारी हरसिद्धि पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची हरसिद्धि थाना के एसआई अरुण ओझा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, किशोरी की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.

दरवाजे पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने आरोपियों पर दुपट्टा से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं" -अरुण ओझा, एसआई, हरसिद्धि थाना

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला में बकरी चराने को लेकर विवाद (Goat Grazing Dispute In Motihari) हो गया. जिसमें एक किशोरी की मौत हो गयी. घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मानिकपुर सरैया गांव की है. किशोरी बकरी चराने के लिए खेत गयी थी. इसी दौरान बकरी चरते हुए धान के खेत में चली गयी. बकरी पर खेत मालकिन की नजर पड़ गयी और वह किशोरी का दुपट्टा पकड़कर खींचने लगी. जिस वजह से किशोरी का दम घुट गया और उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी.

यह भी पढ़ें: Murder In Bhojpur: 19 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या, मर्डर के कारणों का नहीं चला पता

दुपट्टा खींचने पर गयी जान: जानकारी के अनुसार चुल्हाइ राम की 12 वर्षीया बेटी चांदनी कुमारी घर के पास ही बकरी को चरा रही थी. चरते-चरते बकरी पास के ही लक्ष्मण भगत का खेत में चली गई. जिसमे लालबाबू भगत ने धान लगाया है. बकरी पर लालबाबू भगत की पत्नी मंजू देवी की नजर पड़ी तो वह चिल्लाने लगी. इसी बीच किशोरी भी वहां पहुंच गयी. लालबाबू की पत्नी ने उसे पकड़ लिया और गला में लपेटे दुपट्टा को पकड़कर खींचा. जिस कारण उसका गला दब गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मौके से फरार हो गए आरोपी: किशोरी की मौत के बाद मंजू और उसके परिजन बच्ची के शव को छोड़कर फरार हो गए. चांदनी के दादा जब वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने शोर मचा कर लोगों को जमा किया. घटना की जानकारी हरसिद्धि पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची हरसिद्धि थाना के एसआई अरुण ओझा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, किशोरी की मौत के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.

दरवाजे पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई. परिजनों ने आरोपियों पर दुपट्टा से गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच चल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी.

"घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं" -अरुण ओझा, एसआई, हरसिद्धि थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.