मोतिहारी : पूरे बिहार में ठंड (Cold In Bihar) से लोगों का हाल बेहाल है. पूर्वी चंपारण जिला के बनकटवा प्रखंड में जनगणना कार्य में लगे एक शिक्षक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. जनगणना कार्य के दौरान शिक्षक की ठंड लगने से मौत हो जाने की बात बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त सुनील कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी: डूबी किशोरी को देखते परिजन दहाड़ मार रोने लगे, गोताखोरों ने दूसरे दिन बरामद किया शव
जनगणना करते हुए गिरे और हो गयी मौत : मृत शिक्षक सुनील कुमार कुशवाहा बनकटवा प्रखंड के बिजबनी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में पदस्थापित थे. शिक्षक के भाई ने बताया कि सुबह में वह स्नान करके घर से जनगणना कार्य के लिए निकले थे. अचानक सूचना मिली कि उनके भाई दक्षिणी बिजबनी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में जनगणना करते हुए गिर गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में नजदीक के डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार : परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृत शिक्षक को एक 14 वर्ष की बेटी है और दो छोटे बेटे है. जितना थानाध्यक्ष ने बताया कि जनगणना के दौरान एक शिक्षक के दौरान बेहोश होकर गिर जाने की जानकारी मिली थी. जिसे लेकर लोग इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
बढ़ने वाली है ठंड : बता दें कि लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. प्रदेश में दिन में औसतन तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच और रात में 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. आगामी 16 से 18 जनवरी के बीच दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शीत लहर की स्थिति पैदा हो सकती है.