ETV Bharat / state

Independence Day 2023: 'खुशी बा.. बड़ी खुशी बा.. हम मोदी जी के शुक्रिया अदा करतानी..'

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे, तब देशभर के 1800 विशेष अतिथियों में बिहार के भी मजदूर वहां मौजूद रहेंगे. उन्हीं मजदूरों में मोतिहारी की सुमित्रा देवी और उनके पति विश्वनाथ साह भी शामिल हैं. जो आमंत्रण मिलने के बाद दिल्ली गए हैं.

मोतिहारी की सुमित्रा देवी
मोतिहारी की सुमित्रा देवी
author img

By

Published : Aug 14, 2023, 8:21 PM IST

पीएम के कार्यक्रम के लिए मोतिहारी के दंपती का चयन

मोतिहारी: लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मोतिहारी की सुमित्रा देवी और उनके पति विश्वनाथ साह विशेष मेहमान होंगे. अमृत सरोवर योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए दोनों पति-पत्नी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आमंत्रण मिला है. साथ ही दिल्ली आने के लिए उनको हवाई जहाज का टिकट भी भेजा गया. मजदूर दंपती इस सम्मान से काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहार के 3 मजदूर दंपती होंगे विशेष अतिथि, सभी दिल्ली रवाना

"हमलोग मरनरेगा के तहत काम करते हैं. प्रधानमंत्री जी की ओर से निमंत्रण के साथ-साथ टिकट आया है. इसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद. हमलोग लाल किला पर झंडा फहराने के दौरान वहां मौजूद रहेंगे"- सुमित्रा देवी, मनरेगा मजदूर

क्या कहती हैं सुमित्रा देवी: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी सदर प्रखंड की राम सिंह छतौनी पंचायत स्थित महंगुआ गांव के रहने वाले मनरेगा मजदूर विश्वनाथ साह और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. मनरेगा मजदूर सुमित्रा देवी ने बताया कि पिछले दो साल से वह मनरेगा में काम करती है. जिससे घर में कुछ मदद हो जाती है.

'हम मोदी जी के शुक्रिया अदा करतानी': वहीं सुमित्रा देवी के पति और मनरेगा मजदूर विश्वनाथ साह ने बताया कि बचपन से मजदूरी करके परिवार को चलाया है. मनरेगा के अलावा भी मजदूरी करता हूं. प्रधानमंत्री की तरफ से सूचना आई है कि पति-पत्नी को फ्लाइट से दिल्ली आना है. जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडा फहराने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाल किला पर जाना है. वह भावुक होकर कहते हैं, 'कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद.'

अमृत सरोवर योजना के लिए दोनों का चयन: दरअसल अमृत सरोवर योजना के तहत पोखर उड़ाही कार्य में विश्वनाथ साह और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी ने एक साथ काम किया. केंद्र सरकार ने वैसे मनरेगा मजदूर दंपती की लिस्ट मांगी, जो एक साथ अच्छे से काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने विश्वनाथ साह और उसकी पत्नी सुमित्रा देवी का नाम सरकार को भेज दिया. जिनका चयन दिल्ली के लाल किला पर होने वाले झंडात्तोलन देखने के लिए हुआ है.

पीएम के कार्यक्रम के लिए मोतिहारी के दंपती का चयन

मोतिहारी: लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मोतिहारी की सुमित्रा देवी और उनके पति विश्वनाथ साह विशेष मेहमान होंगे. अमृत सरोवर योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए दोनों पति-पत्नी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आमंत्रण मिला है. साथ ही दिल्ली आने के लिए उनको हवाई जहाज का टिकट भी भेजा गया. मजदूर दंपती इस सम्मान से काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में बिहार के 3 मजदूर दंपती होंगे विशेष अतिथि, सभी दिल्ली रवाना

"हमलोग मरनरेगा के तहत काम करते हैं. प्रधानमंत्री जी की ओर से निमंत्रण के साथ-साथ टिकट आया है. इसके लिए उनको बहुत-बहुत धन्यवाद. हमलोग लाल किला पर झंडा फहराने के दौरान वहां मौजूद रहेंगे"- सुमित्रा देवी, मनरेगा मजदूर

क्या कहती हैं सुमित्रा देवी: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी सदर प्रखंड की राम सिंह छतौनी पंचायत स्थित महंगुआ गांव के रहने वाले मनरेगा मजदूर विश्वनाथ साह और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. मनरेगा मजदूर सुमित्रा देवी ने बताया कि पिछले दो साल से वह मनरेगा में काम करती है. जिससे घर में कुछ मदद हो जाती है.

'हम मोदी जी के शुक्रिया अदा करतानी': वहीं सुमित्रा देवी के पति और मनरेगा मजदूर विश्वनाथ साह ने बताया कि बचपन से मजदूरी करके परिवार को चलाया है. मनरेगा के अलावा भी मजदूरी करता हूं. प्रधानमंत्री की तरफ से सूचना आई है कि पति-पत्नी को फ्लाइट से दिल्ली आना है. जहां 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडा फहराने के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाल किला पर जाना है. वह भावुक होकर कहते हैं, 'कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा, प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद.'

अमृत सरोवर योजना के लिए दोनों का चयन: दरअसल अमृत सरोवर योजना के तहत पोखर उड़ाही कार्य में विश्वनाथ साह और उनकी पत्नी सुमित्रा देवी ने एक साथ काम किया. केंद्र सरकार ने वैसे मनरेगा मजदूर दंपती की लिस्ट मांगी, जो एक साथ अच्छे से काम कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने विश्वनाथ साह और उसकी पत्नी सुमित्रा देवी का नाम सरकार को भेज दिया. जिनका चयन दिल्ली के लाल किला पर होने वाले झंडात्तोलन देखने के लिए हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.