मोतिहारीः बिहार के पूर्वी चंपारण के नगर थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज से इंटर के छात्र का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था में मिला. उसके साथ रहने वाले रूम पार्टनर ने देखा और उसे नीचे उतारा, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस के अलावा मृतक के परिजन को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर स्थित कुशवाहा लॉज की है.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
मौत के कारणों का पता नहीं: घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. परिजन भी कुछ खुल कर नहीं बता रहे हैं. मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित सरिसवां गांव के रहने वाले युवक के रूप में हुई. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि मृतक कुशवाहा लॉज में रह कर इंटर की पढ़ाई करता था. साथ ही आर्मी की तैयारी भी करता था. मृतक के पिता ने बताया कि मेरे बड़े बेटे झूना ने फोन कर बताया कि उसके छोटे भाई की मौत हो गई है. आप मोतिहारी चले जाइए. जब यहां आया,तो देखा कि मेरे बेटे का शव पड़ा हुआ है.
मामले की हो रही जांच: मेरे आने के कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि कुशवाहा नगर में एक छात्र का फंदा से लटका हुआ शव मिलने की जानकारी मिली. पुलिस टीम भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक के परिजन के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है.
"कुशवाहा नगर में एक छात्र का फंदा से लटका हुआ शव मिलने की जानकारी मिली. पुलिस टीम भेज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक के परिजन के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है" - विश्व मोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष