मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में हादसा हो गया है. पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में घोंघा चुनने गई दसवीं की छात्रा की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतका सोमवती नदी किनारे घोंघा चुनने गई थी. मृतका की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के दरमाहा पंचायत स्थित रामगढ़वा वार्ड नंबर एक के वार्ड सदस्य विनय ठाकुर के 15 वर्षीय पुत्री पलक कुमारी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में बकरी चराने गई 3 बच्चियों की डूबने से मौत, पसरा मातम
मोतिहारी में छात्रा का शव नदी से बरामद : मिली जानकारी के अनुसार, पलक कुमारी बुधवार की शाम को घोंघा चुनने गई थी. लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. आज फिर से पलक की खोजबीन शुरू हुई तो उसका शव सोमवती नदी के किनारे मिला. पलक के शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमॉम के लिए भेजा, परवार में मातम : घटना की जानकारी मिलने के बाद केसरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृत छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
क्या बोले अंचलाधिकारी ? : कल्याणपुर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बतया कि ''घटना की जानकारी मिलने के बाद हलका कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा राहत कोष से चार लाख रुपया का चेक पीड़ित परिवार को दिया जाएगा.''