ETV Bharat / state

मोतिहारी: STF की छापेमारी में 2 कुख्यात गिरफ्तार, फुलवारी एयरपोर्ट के पास घर में छुपा था

बिहार STF ने (Bihar STF raid in Motihari) दो कुख्यात वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. चंदन राम को पटना के फुलवारी एयरपोर्ट से जबकि इंदल महत्व को सीतामढ़ी के कारगिल चौक से दबोचा गया है. पढ़ें पूरी खबर

STF की छापेमारी
STF की छापेमारी
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 4:31 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी (Big success for STF team in Motihari) सफलता मिली है. बिहार STF की टीम ने अलग-अलग छापेमारी में दो कुख्यात अपराधी को दबोचा है. दोनों अपराधी पर हत्या के मामले दर्ज हैं. दोनों पुलिस को चकमा देकर फुलवारी और सीतामढ़ी में छुपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा.. ड्राइवर गिरफ्तार

कोर्ट कर्मी को मार दी थी गोली : दरअसल कुख्यात अपराधी चंदन राम के द्वारा मोतिहारी जिला के अरेराज व्यवहार न्यायालय के कर्मी संजय कुमार ठाकुर को न्यायालय परिसर गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरुद्ध मोतिहारी जिला के कोटवा तुरकौलिया बंजरिया नगर गोविंदगंज हरसिद्धि में कुल 16 मामले दर्ज हैं.

गोविंदगंज थाना में दर्ज हैं कई मामले : इसके अलावा अन्य कांडों का भी पता लगाया जा रहा है. एसटीएफ विशेष टीम ने मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी चंदन राम पिता भरत राम रघुनाथपुर ओपी रघुनाथपुर थाना जिला मोतिहारी को गोविंदगंज थाना कांड के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है.

दूसरा अपराधी कारगिल चौक से पकड़ाया : बिहार एसटीएफ की टीम ने सीतामढ़ी जिले के कुख्यात वांछित अपराधी इंदल महत्व पिता योगेंद्र महतो रिगा उमनगर थाना रीवा जिला सीतामढ़ी के कारगिल चौक से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ भी रीगा थाने में 7 से अधिक मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ को थी तलाश : छापेमारी के दौरान एसटीएफ को तलाशी में कोई असलहा नहीं मिला है. दोनों पुलिस के डर से छुप कर रह रहे थे. दोनों अपराधियों को एसटीएफ को काफी दिनों से तलाश थी. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर दोनों को पकड़ने में सफलता मिली. दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी (Big success for STF team in Motihari) सफलता मिली है. बिहार STF की टीम ने अलग-अलग छापेमारी में दो कुख्यात अपराधी को दबोचा है. दोनों अपराधी पर हत्या के मामले दर्ज हैं. दोनों पुलिस को चकमा देकर फुलवारी और सीतामढ़ी में छुपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कार ने तीन लोगों को रौंदा.. ड्राइवर गिरफ्तार

कोर्ट कर्मी को मार दी थी गोली : दरअसल कुख्यात अपराधी चंदन राम के द्वारा मोतिहारी जिला के अरेराज व्यवहार न्यायालय के कर्मी संजय कुमार ठाकुर को न्यायालय परिसर गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरुद्ध मोतिहारी जिला के कोटवा तुरकौलिया बंजरिया नगर गोविंदगंज हरसिद्धि में कुल 16 मामले दर्ज हैं.

गोविंदगंज थाना में दर्ज हैं कई मामले : इसके अलावा अन्य कांडों का भी पता लगाया जा रहा है. एसटीएफ विशेष टीम ने मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी चंदन राम पिता भरत राम रघुनाथपुर ओपी रघुनाथपुर थाना जिला मोतिहारी को गोविंदगंज थाना कांड के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है.

दूसरा अपराधी कारगिल चौक से पकड़ाया : बिहार एसटीएफ की टीम ने सीतामढ़ी जिले के कुख्यात वांछित अपराधी इंदल महत्व पिता योगेंद्र महतो रिगा उमनगर थाना रीवा जिला सीतामढ़ी के कारगिल चौक से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ भी रीगा थाने में 7 से अधिक मामले दर्ज हैं.

एसटीएफ को थी तलाश : छापेमारी के दौरान एसटीएफ को तलाशी में कोई असलहा नहीं मिला है. दोनों पुलिस के डर से छुप कर रह रहे थे. दोनों अपराधियों को एसटीएफ को काफी दिनों से तलाश थी. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर दोनों को पकड़ने में सफलता मिली. दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.