मोतिहारी: राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने विधि व्यवस्था को लेकर कई पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. चार इंस्पेक्टर का ट्रांसफर हुआ है. वहीं सात थानाध्यक्षों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है. जबकि तीन एसआई को थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
चार इंस्पेक्टर का हुआ तबादला
एसपी नवीन चंद्र झा के अनुसार छतौनी इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार को हिंदी प्रशाखा का प्रभारी और पुलिस कार्यालय का विशेष कार्य प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं नगर थाना की इंस्पेक्टर गौरी कुमारी को लाइन हाजिर किया गया है. जबकि छौड़ादानो इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान को छतौनी और पुलिस कार्यालय स्थित हिंदी शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय को नगर इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी दी गई है. पहाड़पुर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह, भेलाही ओपी प्रभारी संतोष कुमार और मधुबन थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को लाइन क्लोज किया गया है.
कई एसआई को मिली थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी
संग्रामपुर थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को पहाड़पुर का थानाध्यक्ष और अनुसूचित जाति-जनजाति थानाध्यक्ष राजीव नयन प्रसाद को संग्रामपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. घोड़ासहन थाना में पदस्थापित एसआई मनोज कुमार पासवान को अनुसूचित जाति-जनजाति थाने की कमान सौंपी गई है. नगर थाना के एसआई मनोज कुमार को भेलाही ओपी प्रभारी और मेहसी थानाध्यक्ष अवनीश कुमार को लखौरा का थाना प्रभारी बनाया गया है. नगर थाना में पदस्थापित एसआई सुनील कुमार सिंह को मेहसी थानाध्यक्ष बनाया गया है.