ETV Bharat / state

मोतिहारी: लॉकडाउन की छुट्टियों में सौम्या के सपनों को लगे पंख, मधुबनी पेंटिंग में हासिल की महारत

बिना गुरु का ज्ञान नहीं होता है. लेकिन मोतिहारी की सौम्या की लगनशीलता महाभारतकालीन एकलव्य से कम नहीं है. जिसने मधुबनी पेंटिंग के बारीकियों को बिना किसी गुरु के ही सीखा है. जीव विज्ञान से एमएससी कर रही सौम्या को बचपन से ही पेंटिंग में रुचि थी और लॉकडाउन की छुट्टियों ने उसके सपनों को पंख लगा दिया.

madhubani
madhubani
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:25 PM IST

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लंबे लॉकडाउन के कारण सभी गतिविधियां प्रभावित हुई. स्कूल कॉलेज तक बंद कर दिए गए. जिस कारण कई बच्चे डिप्रेशन के शिकार होने लगे और बच्चों के स्वभाव में परिवर्तन की बातें सामने आने लगी.

madhubani
मधुबनी पेंटिंग से बना मास्क

सौम्या के सपनों को लगे पंख
वहीं मोतिहारी की एक छात्रा सौम्या ने लॉकडाउन की छुट्टियों का सदुपयोग किया और इस लंबी छुट्टी में सौम्या के बचपन के सपनों को पंख लग गए. सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग में हाथ आजमाया. सौम्या की मेहनत और लगनशीलता रंग लाई. मधुबनी पेंटिंग के बारीकियों को बिना किसी ट्रेनिंग के उसने ऑनलाइन सीखकर उकेरना शुरु किया और आज उसके हाथों के बने मधुबनी पेंटिंग पर से लोगों की नजरें नहीं हटती है. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी उसके हाथ की कलाकारी को देखकर उसे शुभकामनाएं दी है.

madhubani
पेंटिंग करती सौम्या

मधुबनी पेंटिंग है हमारी पुरानी संस्कृति
सौम्या बताती है कि मधुबनी पेंटिंग हमारी पुरानी संस्कृति है. जिसे लोग भुलते जा रहे है. उसको उभारने के लिए उसने प्रयास शुरु किया. उसने बताया कि मधुबनी पेंटिंग के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं लिया है. चित्रकला और पेंटिंग की थोड़ी बहुत ट्रेनिंग ली है. लेकिन ऑनलाइन मधुबनी पेंटिंग सीख कर बनाना शुरु किया और मास्क, चादर, शॉल समेत कई चीजों पर मधुबनी पेंटिंग की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सौम्या ने किया लॉकडाउन के छुट्टियों का उपयोग
सौम्या के भाई प्रणय ने बताया कि लॉकडाउन की छुट्टियों का उपयोग सौम्या ने अपने सपने को पूरा करने में किया है. मधुबनी पेंटिंग बिहार की पहचान है और सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग करना शुरू किया है. जिसमें धीरे-धीरे उसे सफलता मिलती गई.

madhubani
कपड़ों पर की गई मधुबनी पेंटिंग

सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग की नहीं ली है ट्रेनिंग
सौम्या के पिता ने बताया कि सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. बावजूद इसके उसने अपनी लगनशीलता से मधुबनी पेंटिंग ऑनलाइन सीखा है.

madhubani
कपड़ों पर की गई मधुबनी पेंटिंग

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर हुए लंबे लॉकडाउन के कारण सभी गतिविधियां प्रभावित हुई. स्कूल कॉलेज तक बंद कर दिए गए. जिस कारण कई बच्चे डिप्रेशन के शिकार होने लगे और बच्चों के स्वभाव में परिवर्तन की बातें सामने आने लगी.

madhubani
मधुबनी पेंटिंग से बना मास्क

सौम्या के सपनों को लगे पंख
वहीं मोतिहारी की एक छात्रा सौम्या ने लॉकडाउन की छुट्टियों का सदुपयोग किया और इस लंबी छुट्टी में सौम्या के बचपन के सपनों को पंख लग गए. सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग में हाथ आजमाया. सौम्या की मेहनत और लगनशीलता रंग लाई. मधुबनी पेंटिंग के बारीकियों को बिना किसी ट्रेनिंग के उसने ऑनलाइन सीखकर उकेरना शुरु किया और आज उसके हाथों के बने मधुबनी पेंटिंग पर से लोगों की नजरें नहीं हटती है. जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने भी उसके हाथ की कलाकारी को देखकर उसे शुभकामनाएं दी है.

madhubani
पेंटिंग करती सौम्या

मधुबनी पेंटिंग है हमारी पुरानी संस्कृति
सौम्या बताती है कि मधुबनी पेंटिंग हमारी पुरानी संस्कृति है. जिसे लोग भुलते जा रहे है. उसको उभारने के लिए उसने प्रयास शुरु किया. उसने बताया कि मधुबनी पेंटिंग के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं लिया है. चित्रकला और पेंटिंग की थोड़ी बहुत ट्रेनिंग ली है. लेकिन ऑनलाइन मधुबनी पेंटिंग सीख कर बनाना शुरु किया और मास्क, चादर, शॉल समेत कई चीजों पर मधुबनी पेंटिंग की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

सौम्या ने किया लॉकडाउन के छुट्टियों का उपयोग
सौम्या के भाई प्रणय ने बताया कि लॉकडाउन की छुट्टियों का उपयोग सौम्या ने अपने सपने को पूरा करने में किया है. मधुबनी पेंटिंग बिहार की पहचान है और सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग करना शुरू किया है. जिसमें धीरे-धीरे उसे सफलता मिलती गई.

madhubani
कपड़ों पर की गई मधुबनी पेंटिंग

सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग की नहीं ली है ट्रेनिंग
सौम्या के पिता ने बताया कि सौम्या ने मधुबनी पेंटिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली है. बावजूद इसके उसने अपनी लगनशीलता से मधुबनी पेंटिंग ऑनलाइन सीखा है.

madhubani
कपड़ों पर की गई मधुबनी पेंटिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.