मोतिहारी: कमरतोड़ महंगाई ने लोक आस्था का के महापर्व छठ करने वाले व्रतियों के सामने समस्या खड़ी कर दी है. छठ सामग्री खरीदने में व्रतियों को सोचना पड़ रहा है. ऐसे में कुछ सामाजिक संस्थाएं जरुरतमंद और गरीब तबके के छठ व्रतियों के लिए सामने आई है. संस्थान ने रविवार को सैकड़ों व्रतियों के छठ की पूजन सामग्रियों का वितरण किया है.
इसे भी पढ़ें : छठ पर्व पर महंगाई का असर, फल-सब्जियों की कीमतों में उछाल.. 100 रुपये किलो बिक रहे कद्दू
हरि सिंह सेवा संस्थान के तरफ से व्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया गया. हरिसिंह सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हरि सिंह और संस्थान की सचिव रिंकू रानी ने व्रतियों के बीच छठ सामग्री का वितरण किया. इस मौके पर रिंकू रानी ने कहा कि लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब है. महंगाई काफी ज्यादा है. जिससे लोगों के लिए पर्व-त्योहार मनाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि छठ जैसे महापर्व में गरीब लोगों के मदद करने का प्रयास उनकी संस्था कर रही है. ताकि व्रति खुशी पूर्वक छठ मना सकें.
'2017 से हमारी संस्थान सभी समुदाय के पर्व -त्योहार में गरीबों की मदद करते आ रही है. रविवार को सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच छठ की पूजन सामग्री का वितरण किया गया, ताकि पैसे के अभाव में लोग पने पर्व को मनाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.' :- हरि सिंह, सचिव- हरि सिंह सेवा संस्थान
इस मौके पर कई प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. गरीब छठ व्रतियों के बीच सूप,नारियल, साड़ी, चीनी और गेहूं का वितरण हुआ. सभी व्रति छठ सामग्री मिलने के बाद काफी खुश दिख रहे थे. बता दें कि इस साल 4 दिवसीय छठ पूजा पर्व 10 नवंबर, 2021 को है. हालांकि, त्योहार 8 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जो 11 नवंबर को समाप्त होगा. यह पर्व देश और दुनिया में अपनी खास पहचान के साथ बेहद लोकप्रिय है.
ये भी पढ़ें : छठ को लेकर घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम, SDRF को किया गया तैनात