ETV Bharat / state

Motihari News: शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया पुलिस टीम पर हमला - arrested liquor Smuggler died during treatment

पूर्वी चंपारण में शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस घटना में कई पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

मोतिहारी में शराब तस्कर की मौत
मोतिहारी में शराब तस्कर की मौत
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 3:49 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना की पुलिस द्वारा शराब बेचने और पीने के आरोप में ही गिरफ्तार तस्कर की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई (arrested liquor Smuggler died during treatment). शराब तस्कर की मौत के बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर बबाल काटा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक के शव को संग्रामपुर थाना के सामने शव रख कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर हंगामा कर रहे लोगों ने हमला कर दिया. जिस घटना में अरेराज सीआई, मलाही थानाध्यक्ष और महिला पुलिस अधिकारी समेत 11 पुलिस कर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में SSB की कस्टडी में आरोपी की मौत पर हंगामा, बाथरूम में फंदे से झूलती मिली लाश

शराब तस्कर की पुलिस अभिरक्षा में मौत: मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के वार्ड-12 से शराब तस्कर भिखारी चौधरी को सोमवार की शाम संग्रामपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान उसने शराब भी पी रखी थी. गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अपने अभिरक्षा में मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बुधवार को शराब तस्कर भिखारी चौधरी की मौत हो गई.

परिजनों ने जमकर किया हंगामा: मृत शराब तस्कर के शव को मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर संग्रामपुर थाना पहुंचे और थाना गेट के समीप एचएस-74 पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम खुलवाने पहुंची पुलिस को देख परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक, प्रशिक्षु दरोगा प्रत्याशा सिंह, चौकीदार जवाहिर राम समेत 11 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. सभी का इलाज अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

"शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार एक तस्कर की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसके परिजन ने थाना के सामने सड़क पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस जाम खुलवाने पहुंची. तो उनलोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. चौकीदार को गंभीर चोट लगी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर थाना की पुलिस द्वारा शराब बेचने और पीने के आरोप में ही गिरफ्तार तस्कर की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई (arrested liquor Smuggler died during treatment). शराब तस्कर की मौत के बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल में जम कर बबाल काटा. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक के शव को संग्रामपुर थाना के सामने शव रख कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर हंगामा कर रहे लोगों ने हमला कर दिया. जिस घटना में अरेराज सीआई, मलाही थानाध्यक्ष और महिला पुलिस अधिकारी समेत 11 पुलिस कर्मी घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में SSB की कस्टडी में आरोपी की मौत पर हंगामा, बाथरूम में फंदे से झूलती मिली लाश

शराब तस्कर की पुलिस अभिरक्षा में मौत: मिली जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के वार्ड-12 से शराब तस्कर भिखारी चौधरी को सोमवार की शाम संग्रामपुर पुलिस ने छापेमारी कर एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के दौरान उसने शराब भी पी रखी थी. गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर पुलिस ने उसे अपने अभिरक्षा में मंगलवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान बुधवार को शराब तस्कर भिखारी चौधरी की मौत हो गई.

परिजनों ने जमकर किया हंगामा: मृत शराब तस्कर के शव को मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद परिजन शव को लेकर संग्रामपुर थाना पहुंचे और थाना गेट के समीप एचएस-74 पर शव को रख कर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम खुलवाने पहुंची पुलिस को देख परिजनों के साथ ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसमें सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार, मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक, प्रशिक्षु दरोगा प्रत्याशा सिंह, चौकीदार जवाहिर राम समेत 11 पुलिस कर्मी जख्मी हो गए. सभी का इलाज अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

"शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार एक तस्कर की तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके बाद उसके परिजन ने थाना के सामने सड़क पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया. पुलिस जाम खुलवाने पहुंची. तो उनलोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं. चौकीदार को गंभीर चोट लगी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.